छत्तीसगढ़

पहली बार आयोजित काइट फेस्टिवल का दिखा क्रेज

अम्बिकापुर 15 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ में पहली बार मैनपाट महोत्सव में आयोजित काइट फेस्टिवल का जबरदस्त क्रेज दिखा। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में इस बार जिला प्रशासन द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कई आकर और प्रकार के पतंग आकाश में उन्मुक्त उड़ रहे है।
काइट फेस्टिवल में उड़ीसा से आये जसपाल सिंह ने बताया कि जर्मनी, नीदरलैंड सहित अनेक देशों में निर्मित काइट उनके पास है। डोरेमोन काइट की डिजाइन खुद किया है। उनके पास सिंगल व अटैच  लगभग 50 काइट है। पर्यपत जगह होने पर अधिक संख्या में काइट बक उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि मैनपाट में पतंग उड़ाने के लिए अच्छा माहौल है। छत्तीसगढ़ में पहली बार काइट फेस्टीवल का आयोजन मैनपाट में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *