कवर्धा, 15 फरवरी 2023। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा 14 फरवरी को वीर सावरकर भवन में ‘‘प्रथम स्टेट लेवल वर्कशॉप विषय स्ट्रेस एवं वेलनेस’’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम स्टेट लेवल वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायपुर श्रीमती वंदना चन्सुरिया सहित अन्य अतिथिगण, सभी शिक्षकगण द्वारा दीप प्रज्जलित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात उद्धधाटन भाषण प्रभारी प्राचार्या स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
महाविद्यालय के वर्कशॉप में श्रीमती नीतू त्रिपाठी द्वारा तनाव के प्रकार एवं निवारण विषय पर अभिभाषण दिया। डॉ. प्रमोद गुप्ता द्वारा तनाव एवं उससे होने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की गई। डॉ. प्रेमलाल खुर्सियाम द्वारा तनाव से बचाव के लिए योग के महत्व, तनाव प्रबंधन एवं तनाव दुर करने की रणनीतियं और वैकल्पिक चिकित्सा, एवं योग का व्यावहारिक प्रदर्शन दिया। स्व. श्रीमति सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नारायणी साहू के मार्गदर्शन में इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन सचिव डॉ. श्रीमती शीजा, समन्वयक डॉ. श्रीमती अमनदीप कौर एवं सह-समन्वयक डॉ. श्रीमती भुनेश्वरी दास, सुश्री पूनम एक्का एवं सभी शिक्षिकाएॅ शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव के शिक्षक सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएॅ कार्यक्रम का लाभ उठाए।