छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत माकरी में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

कवर्धा, 15 फरवरी 2023। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पण्डरिया के ग्राम पंचायत माकरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में लक्ष्य युवा मण्डल, ग्राम माकरी एवं विवेकानंद युवा मंडल, खैलटुकरी के सभी सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई किया गया। जिसमें पंचायत, स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी, कृषक भवन केंद्र में आस पास की सफाई गई एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत माकरी के सरपंच श्री रामकुमार राय, रमाकांत शुक्ला युवा मंडल के अध्यक्ष राजेश मनहर एवं सदस्य ईश्वर निषाद, दिनेश, महेंद्र मोहले, विष्णु सोनवानी, रवि पाटले, भूपेंद्र रॉय, साजन रॉय, चंद्रभान, रॉय, करन कुर्रे, धनेश, रिंकु बर्मन, करन साहू, ओमप्रकाश, समीम, उत्तम साहू, विश्वनाथ निषाद एवं पंडरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक लैनदास मोहले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *