छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हें बच्चों की शिक्षा के लिए अधिकारियों ने किया स्मार्ट टीवी दान

राजनांदगांव 15 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हे बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनके मनोरंजन के लिए जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों और अधिकारियों द्वारा स्मार्ट टीवी दान दिया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे, सहायक संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने 4 स्मार्ट टीवी, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे ने एक स्मार्ट टीवी, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने एक स्मार्ट टीवी, श्रमपदाधिकारी श्रम विभाग श्री आरके प्रधान ने एक स्मार्ट टीवी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वासनिक ने एक स्मार्ट टीवी, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने एक स्मार्ट टीवी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री एसएस घोष ने एक स्मार्ट टीवी, सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग श्री जितेन्द्र राजपाली ने एक स्मार्ट टीवी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए स्मार्ट टीवी दान दिया। स्मार्ट टीवी का उपयोग आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाले बच्चों के अध्ययन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस कार्य के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की और उनको शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *