परीक्षा केंद्रों के आसपास कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही करने के निर्देश
मुंगेली, फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी का कार्य बहुत व्यवस्थित रूप से हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को जिले में कानून व्यवस्था हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में धरना प्रदर्शन स्थल परिवर्तन की जानकारी देते हुए कहा कि जिला कलेक्टोरेट के समीप धरना प्रदर्शन स्थल होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए नवीन धरना प्रदर्शन के लिए आगर खेल परिसर को चिन्हांकित किया गया है। धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने हेतु सोशल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक नियमित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्र के आसपास कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने तथा डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश देने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन का समन्वय जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। उन्होंने त्यौहारों और विभिन्न ग्रामों में मेला के आयोजन की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर भी दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी, श्री बी. आर. ठाकुर एवं श्री नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो एवं लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।