- जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया
- गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
- आधार कार्ड अपडेशन कराने के लिए शिविर लगाने कहा
- शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास संचालित दुकानों में तम्बाकू युक्त सामग्रियों की बिक्री होने पर जप्ती के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
मोहला, फरवरी 2023। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया और स्कूलों में कुछ समस्याओं हो तो संबंधित बीईओ को फीडबैक देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को पिछले वर्षों के मॉडल पेपर को हल कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को प्रश्न हल करने में कोई समस्या हो तो उसे विषय विशेषज्ञ शिक्षक हल करें। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि लोक सेवा आयोग एवं व्यापम की प्रतियोगी परीक्षा तथा महाविद्यालय की चयन परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए लिखे पत्र की जानकारी ली। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाईन पोर्टल में नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए डिमांड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग को वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए कहा। उन्होंने गौमूत्र खरीदी के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण के लिए वन भूमि का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉडल विलेज में यूडीआईडी और आधार कार्ड अपडेट कराने के निर्देश दिए। जिनका आधार कार्ड में कोई अंतर है उसे शिविर लगाकर अपडेट कराने के लिए ग्रामीणों को बताने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने उक्त बातें आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने एसडीएम एवं तहसीलदार को शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास संचालित दुकानों में तम्बाकू युक्त सामग्रियों की बिक्री होने पर जप्ती की कार्रवाई के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उठाव के संबंध में जानकारी ली और इसका शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिए और जीरो शार्टेज रिपोर्ट लेने के लिए कहा। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन से ज्यादा से ज्यादा घरों को जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा के तहत कार्य की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अवैध नियमितीकरण के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गांव अंतर्गत शासन की योजना का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात, शासन स्तर एवं जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।