छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत भ्रमण ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम

  • कलेक्टर ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खलारी में गौठान एवं शासकीय प्राथमिक शाला खलारी का किया निरीक्षण
  • शासन की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • ग्राम पंचायत भ्रमण से वस्तुस्थिति की मिल रही सही जानकारी
  • अधिकारियों के फीडबैक से समस्या का समाधान हुआ आसान
    राजनांदगांव, फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खलारी में गौठान एवं शासकीय प्राथमिक शाला खलारी एवं ढाबा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों से बात की तथा उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के जमीनी स्तर पर निरीक्षण के लिए ग्राम खलारी के गौठान पहुंचे तथा वहां वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, सामुदायिक बाड़ी, शेड निर्माण एवं मल्टीएक्टिविटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत भ्रमण किया जा रहा है। इसके बाद सभी संबंधित अधिकारी अपने आबंटित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर फीडबैक देते हैं। जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में वस्तुस्थिति की समुचित जानकारी मिलने से समस्या के समाधान की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के निरीक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाए गए हैं।
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने डोंगरगढ़ के जनपद पंचायत सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों से डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत कुपोषण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। सभी अधिकारियों ने उनसे कुपोषण को दूर करने के लिए अपने अनुभव साझा किए। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जर्जर स्कूल की मरम्मत के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत हो रही है। शीघ्र की इस दिशा में तेज गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। ऐसी व्यवस्था बनाए कि पढ़ाई अबाधित रूप से चलती रहे। कोई भी शिक्षक अवकाश पर जाए तो संकुल समन्वयक को आवेदन दे कर जाए, इसकी शिकायत नहीं आनी चाहिए। मनरेगा के कार्यों के संबंध में चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार करते हुए चार विकासखंड में एक हजार परकोलेशन टैंक बनाए जाएंगे। किसी भी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान इसके संबंध में जानकारी ली। परकोलेशन टैंक के निर्माण से ग्रामों में जलस्तर बढ़ेगा तथा वाटर रिचार्ज होगा। उन्होंने गौठान निरीक्षण की समीक्षा करते हुए गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में बिजली का कनेक्शन एवं पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए लगातार फालोअप ले। उन्होंने जल जीवन मिशन, पीडीएस की दुकानों में राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। सीएससी सेंटर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के लिए कहा। कार्यालय में सभी सेवाओं के लिए रेट लिस्ट बोर्ड डिस्पले होना चाहिए। कहीं भी ज्यादा राशि लेने की शिकायत नहीं आना चाहिए। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम चिचदो में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से सर्दी, खांसी, बुखार, शुगर, बीपी जैसी बीमारियों का ईलाज हो रहा है। अधिकारियों ने फीडबैक देते हुए बताया कि समूह की महिलाओं को सामुदायिक बाड़ी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं अन्य गतिविधियों से अच्छा लाभ मिल रहा है।
    ग्राम पंचायत भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रम अंतर्गत गौठान, गोधन न्याय योजना, किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता, रीपा, मल्टीएक्टिविटी, जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण, आश्रम व छात्रावास, स्कूल, गरम भोजन कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता पखवाड़ा, च्वाईस सेंटर, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजस्व अंतर्गत नामांतरण व बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, चिटफण्ड हितग्राही, स्कूल निरीक्षण, कक्षा दसवीं, बारहवीं कोचिंग की स्थिति, सुपोषण अभियान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, लम्पी वायरस रोकथाम, कांजी हाऊस, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन वितरण, कृष्ण कुंज, फसल बीमा शिकायत, गौठान वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। ग्राम घोटिया, तोतलभर्री, ढारा, सलोनी, कन्हारगांव, बेलगांव, बिजनापुर, सिवनीकला, मोहारा, चैतुखपरी, सहसपुर, मुढिय़ा, खुर्सीपार, बिल्हरी, खैरा, पेन्ड्री, रूवातला, छीपा, आलीवारा, पारागांवखुर्द सहित अन्य ग्रामों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री गिरीश रामटेके, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या ठाकुर सहित अन्य जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *