कवर्धा, 20 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 22 फरवरी 2023 बुधवार सबेरे 07 बजे से ग्राम पंचायत झलमला, चिल्फी (बोड़ला) में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आनंद तिवारी के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना चिल्फी (बोड़ला) ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लगभग 60 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। इस योजना के तहत उपहार सामग्री विवाह स्थल पर दी जाएगी।