एक सप्ताह में मिली सूची के अनुसार सभी नीचे झुके विद्युत तार ठीक कराएं विद्युत विभाग
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने दिए सख्त निर्देश
धमतरी 21 फरवरी 2023/ शैक्षिक वर्ष 2022-23 में 65 हजार 331 स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना था। अब तक 58 हजार 398 जाति प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किया गया है। साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाकर देने की धीमी गति से नाराज़ होकर आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत लक्षित विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर जल्द से जल्द जारी किया जाए, अन्यथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की तनख्वाह रोकी जाएगी। दरअसल आज की समय सीमा की बैठक में 416 जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर पर प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी गई। अभी भी छः हजार 933 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर देना बचा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने सख्ती बरती है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह साढ़े दस बजे से आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत तार को ठीक कराया जाए, जिससे जान-माल को कोई खतरा नहीं हो। ध्यान रहे कि वन विभाग द्वारा ऐसे विद्युत तारों की सूची विद्युत विभाग को भेजी गई है जो कि सड़क, खेत-खलिहानों से गुजरते हैं और नीचे लटक गए हैं। कलेक्टर ने इसे समय सीमा प्रकरण में शामिल करते हुए इसका निराकरण फौरी तौर पर करने कहा है। ज़िला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के काफी प्रकरण मिले हैं। हालांकि समाज कल्याण विभाग द्वारा पंचायतों में शिविर में लगाए गए थे, बावजूद इसके जनसमस्या निवारण शिविरों में प्रकरण मिलते आए हैं। यह देखकर आज की बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इसकी प्रगति पर निगाह रखने कहा है। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कहा है कि पंचायत सचिव को निर्देशित करें कि समाज कल्याण विभाग के अमले के साथ पंचायत स्तर पर ही सामाजिक सुरक्षा के प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण को सुनिश्चित करने कहा है कि सभी पात्र लोगों को पेंशन प्रकरण बन जाए इसकी व्यवस्था करें। ज़िले में बंद हैंडपंप की मरम्मत की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बंद हैंडपंपों का जल्द मरम्मत काम करने कहा। बताया गया कि 221 बंद हैंडपंप में से 213 की मरम्मत कर दी गई है और 20 प्रगति पर है। समय सीमा के विभागवार प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही कलेक्टर ने अंतर्विभागीय समन्वय के मद्दों पर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।