छत्तीसगढ़

एडीएम ने सुनी आमजनता की समस्याएं

जनदर्शन में 152 मामलों की हुई सुनवाई
बिलासपुर, 21 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री आर.ए. कुरूवंशी ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आमजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त कुछ आवेदनों का त्वरित समाधान किया, वहीं कुछ आवेदनों को टी.एल. में पंजीकृत करते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में उन्होंने लगभग 152 मामलों की सुनवाई की।
जनदर्शन में ग्राम बन्नाकडीह निवासी देवसिंह ने आवेदन के माध्यम से गांव के सरकारी पावर पंप को कब्जा कर एक परिवार द्वारा निजी कार्य हेतु उपयोग करने की शिकायत की। इस मामले को टीएल में लेते हुए एडीएम बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अमाली ग्राम श्री रमेश कुमार मिश्रा ने उनके पुत्र की मृत्यु पर स्वीकृत सहायता राशि प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। इस मामले को एसडीएम कोटा देखेंगे। कोटा निवासी श्रीमती सांधन बाई ने अपने पति की मृत्यु के पश्चात् स्वीकृत राशि नहीं मिलने की शिकायत की। आवेदन को टीएल में रखते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बिलासपुर के कुदुण्ड निवासियों ने कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित जर्जर वृक्ष के अचानक गिरने की आशंका जताते हुए वृ़क्ष को कटवाने का निवेदन किया। इसी प्रकार सरकण्डा निवासी श्री अशोक सोनी ने नामांतरण होने के बाद भी नामांतरण आॅनलाईन नहीं होने की शिकायत की। इसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *