छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

विधायक, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का दिया आशीष111 जोड़ा वर-वधु पारंपरिक रीति-रिवाज से एक-दूसरे का बने हमसफर
बीजापुर, फरवरी 2023- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का गरिमामय आयोजन भैरमगढ़ ब्लाक के जांगला में संपन्न हुआ। जहां 111 जोड़े नवदंपति ने आदिवासी रीति-रिवाज एवं परंपरानुसार एक-दूसरे का हाथ थामा, जिले भर से आए वर-वधु के परिवार, रिश्तेदार एवं विशाल जनसमूह विवाह का साक्षी बना, इस अवसर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित वरिष्ठ जनप्रनिधिगण पालक के रुप में नवदंपति सुखद वैवाहिक जीवन का शुभ आशीर्वाद दिया। विधायक श्री विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि हजारों माता-पिता को अपने बच्चों की शादी की चिंता रहती है किन्तु आर्थिक रुप से सक्षम नहीं होने के कारण और वैवाहिक आयोजन अधिक खर्चीला होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहारा बनती है। माता-पिता और वर-वधु में उत्साह देखने को मिला जो इस योजना से लाभान्वित हुये शासन निःशुल्क विवाह करा रही है। आर्थिक बोझ से मुक्ति मिल रही है।
इस अवसर पर समस्त नवदंपति की विधायक श्री विक्रम मंडावी ने आशीर्वाद दिया, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी वर-वधु को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीष दिया। पूरे कार्यक्रम में बीजादूतीर स्वंय सेवकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं पिछले 1 वर्ष से सुदूर क्षेत्रों में सेवा दे रही स्वंय सेविका, भानुप्रिया अपने जीवन साथी करण तेलाम एवं स्वंय सेवक घासीराम ने भी सामूहिक विवाह के आयोजन में शादी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बंसत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संत कुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप , जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी, सरपंच जांगला श्री बोधराम पोयाम, डीएफओ श्री अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 
क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भैरमगढ़ ब्लाक के जांगला में हुआ सम्पन्न
बीजापुर, फरवरी 2023- क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भैरमगढ़ ब्लाक के जांगला में सम्पन्न हुआ। जहां 21 पंचायतों के 546 खिलाड़ियों ने भाग लिया खेल का आयोजन सीईओ जनपद पंचायत एंव राजीव युवा मितान के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में कबड्डी, व्हालीवॉल, रस्साकशी, तीरंदाजी कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ सहित पारंपरिक खेलों एवं साईकिल रेस को शामिल किया गया था, व्हालीवॉल में जांगला ने बाजी मारी वहीं पोटेनार दूसरे स्थान पर रहे इसी तरह कबडडी में जांगला विजेता, हल्लरू उपविजेता बना, 500मीटर दौड़ में मोनिका नेताम प्रथम, राखी हेमला द्वितीय , कुर्सी दौड़ में बंसती प्रथम, राखी हेमला द्वितीय, घड़ा दौड़ में सीतामणी प्रथम , मंजू मंडावी द्वितीय स्थान, कबड्डी में बडे तुंगाली प्रथम एवं बैल द्वितीय स्थान पर रहे। सामूहिक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान को 3 हजार रुपये नगद राशि दी गई। इसी तरह व्यक्तिगत खेलों में भी नगद राशि से पुरुस्कृत किया। साईकिल रेस के विजेता को साईकिल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और निरंतर प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पारंपरिक खेलों के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बंसत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संत कुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी, सरपंच जांगला श्री बोधराम पोयाम, डीएफओ श्री अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
शहीद वेंकटराव महाविद्यालय में हुआ महाविद्यालयीन  स्तरीय यूथ वार्ता एवं जागरुकता कार्यक्रम
बीजापुर, फरवरी 2023- शासकीय शहीद वेंकटराव स्नाककोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वारा जिला बीजापुर में महाविद्यालय स्तरीय यूथ वार्ता एवं जागरुक कार्यक्रम किया गया। जिसमें विषयवार चयन कर्ता, निर्णायकों का भीय चयन विधावार किया गया। जिनके नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारी श्री प्रमोद कुर्रे को बनाया गया। जलवायु परिवर्तन का वैश्विक परिणाम भाषण मे बुसरा खातून प्रथम स्थान पर रही। वहीं योगेश बस्के द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह निबंध लेखन के विषय विश्व शांति में भारत की भूमिका मे प्रथम स्थान शारुन कुलदीप एवं सक्षेन्द्र राणा द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में धीरज प्रधान प्रथम एवं केजी शिवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री उग्रेन्द्र साहू, वीना करपाल श्री शौरीलाल चौहान सहित प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायतों में बैंक से आधार लिंक करने शिविर का आयोजनमनरेगा का भुगतान आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से, हितग्राही अपना आधार कार्ड ग्राम पंचायत में जमा कर जुड़वाये
बीजापुर, फरवरी 2023/ –  1 फरवरी से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम से होने के बाद जिले की ग्राम पंचायतों में इससे संबंधित जानकारी हितग्राहियों के पहुंचाने एवं मनरेगा की मजदूरी भुगतान की राषि मनरेगा श्रमिकों के खाते में प्राप्त हो इसके लिए आधार कार्ड की छायाप्रति संग्रह हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा  है। यह सिस्टम आधार कार्ड से बैंक के खाते के लिंक के आधार पर कार्य करता है। जाबकार्डधारी श्रमिकों को जिस बैंक खाते में मनरेगा मजदूरी की राशि का भुगतान चाहिए होगी, उस बैंक शाखा में जाकर अपने आधार नंबर को लिंक कराना अनिवार्य होगा।

सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा  की पहल से बीसी सखी के माध्यम से बैकिंग सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है इसी कड़ी में मनरेगा का भुगतान एईपीएस आधारित होने के बाद इसका लाभ श्रमिक ग्राम पंचायत स्तर पर ले सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में मनरेगा श्रमिकों को जानकारी पहुंचाने एवं इसका लाभ पहुंचाने निर्देश दिए गए। जिले में मनरेगा अंतर्गत जाबकार्डधारी श्रमिकों को अपना आधार कार्ड ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अथवा सचिव के पास जमा किया जाना होगा ताकि उसे बैंक खाते से और नरेगा सॉफ्ट में जोड़ना होगा ताकि भुगतान उनके खाते में प्राप्त हो सके। खाते में भुगतान मिलने से मजदूरी राशि का सही सही गणना करने में सहुलियत तो होगी साथ ही मजदूरी राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के खाते में आने के कारण मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतों से भी छुटकारा मिल पाएगा। बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ने से किसी भी शासकीय योजना की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में आती है और एक-एक रूपये का हिसाब किया जा सकता है।

सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उल्टी-दस्त] बुखार] मलेरिया  के 178 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

बीजापुर, फरवरी 2023& कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले के सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दी जा रही है इसी क्रम में 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अतिसंवेदनशील] पहुंचविहीन] दूरस्थ क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र  कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम कोंडापल्ली] बड़े भट्टीगुड़ा] छोटे भट्टीगुडा] कोमटपल्ली  (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जिला बीजापुर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया हैA

 उक्त शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी  विकास खण्ड उसूर श्री डॉ विकास गवेल के मार्गदर्शन मे सेक्टर प्रभारी श्री तरुण कुमार गोटी के द्वारा टीम भेजा गया है जिसमें अधिकारी कर्मचारी

डॉ. शिवा प्रसाद चिकित्सा अधिकारी,श्री बसंत कोमरम एमटीएस उसूर] पवन कुरसम नेत्र सहायक] संजय भण्डारी आर एच ओ] सुरेश कुमार ककेम आर एच ओ] राजेश उप्पल आर एच ओ] रोहित जीबी एल टी] अनसूर्या ताड़ी आर एच ओ] क्षेत्रीय बी सी रीता कारम] एम टी पार्वती कोरसा] मितानिनों की गरिमामयी उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया है और  इस क्षेत्र के जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं  स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य परामर्श सलाह दिया गया है जिसमें  बुखार के 11] मलेरिया पॉजिटिव 7] पीएफ 5] पीवी 1] मिक्स 1] सर्दी खांसी 22] उल्टी दस्त 7] खुजली दाद 18 एएनसी 9] नेत्र जांच 13] टीबी सैंपल 6] मधुमेह 16] एनीमिया 28] बीपी 15] रेफर 4] अन्य 29 सहित कुल 178 मरीजों का उपचार किया गयाA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *