छत्तीसगढ़

ग्रामीण बेरोजगारों हेतु 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण 02 मार्च तक

जांजगीर-चांपा, फरवरी 2023/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए 10 दिवसीय मुर्गीपालन प्रशिक्षण 02 मार्च तक किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला अस्पताल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे। गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को मान्य किया जाएगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदक आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज तीन फोटो व एक टिकिट साइज की फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एसबीआई आरसेटी के मोबाइल नम्बर 9516885501 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *