बड़े ग्राम पंचायतों में होगा पंचायत कैफे का निर्माण
- 24 फरवरी से गौठान मेला का होगा आयोजन
- गोधन एम्पोरियम में गोबर से बनी सामग्री की बिक्री के लिए सी-मार्ट में अलग से होगा काउंटर
- कोटपा अधिनियम के तहत प्रदेश में तम्बाकू, गुटका, जर्दा का प्रयोग करने वालों पर जिले में की गई सर्वाधिक कार्रवाई
- जिले में धान का उठाव पूर्ण
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव, फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा प्रश्न का प्राथमिकता देते हुए उत्तर दें। सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बड़े ग्राम पंचायतों में पंचायत कैफे का निर्माण किया जाएगा। जहां बिहान समूह की महिलाओं की खाद्य सामग्री की बिक्री होगी। टोकन व्यवस्था के साथ ग्राम अर्जुनी में पंचायत कैफे प्रारंभ किया जा रहा है। जहां पर परंपरागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ ही समूह की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री जाएगी। 24 फरवरी से गौठान मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गौठान मेला के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। गौठान मेला में वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के साथ ही मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा सामुदायिक बाड़ी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अधूरे निर्माण कार्य जो ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े हुए हैं इसे अभियान चलाकर पूर्ण करने की जरूरत है। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव से प्रपत्र लेते हुए सुझाव भी लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे अधूरे कार्य के लिए जिन एजेंसियों ने ठीक से कार्य नहीं किया है, उनसे वसूली की कार्रवाई करते हुए कार्य करने के लिए कहा। इसी तरह नगरीय निकायों में भी अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सी-मार्ट के अंतर्गत गोबर से बनी सामग्री वर्मी कम्पोस्ट, गमला, दीया, गोधन एम्पोरियम के नाम से अलग से एक काउंटर होगा। उन्होंने कहा कि गौमूत्र के संग्रहण एवं बिक्री की दिशा में भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोटपा अधिनियम के तहत तम्बाकू, गुटका, जर्दा का प्रयोग करने वालों पर 648 कार्रवाई अभी तक की गई है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इस दिशा में आगे भी स्कूल एवं कॉलेज के समीप के क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई करते रहें, ताकि युवा एवं बच्चे नशे एवं ऐसे बुरे लत से दूर रह सकें। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में धान खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव हो जाने पर खाद्य विभाग सहित अन्य जुड़े विभागों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए समूह की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगरीय निकाय समन्वित तरीके से कार्य करने कहा। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना में ईलाज करने के साथ ही बीमारी की रोकथाम एवं उसके लिए आवश्यक सावधानी की जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि जिले में मोतियाबिंद के ईलाज के लिए बहुत अच्छा कार्य किया गया है। दोनों आंखों के मोतियाबिंद के मरीजों का ईलाज हो गया है, वहीं सिंगल मोतियाबिंद के ईलाज के लिए 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन प्राथमिकता देते हुए करें। उन्होंने रोजगार मेला का आयोजन करने के लिए कहा ताकि प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिल सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सभी शासकीय संस्थाओं में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पी-4 सद्भावना क्रिकेट का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए कहा। कलेक्टर ने अवैध निर्माण के नियमितीकरण, जर्जर सड़कों की मरम्मत, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में निर्देशों एवं घोषणाओं की जानकारी, सी-मार्ट, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि गौठान मेला, पंचायत कैफे, गोधन एम्पोरियम के लिए तैयारी की जा रही है। पंचायत कैफे ग्राम अर्जुनी में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें 6 स्टॉल लगेंगे। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ ही अन्य उत्पाद भी जनसामान्य के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।