छत्तीसगढ़

अवैध रूप से क्लीनिक संचालन करने वाले थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब को किया गया सील

रायगढ़, फरवरी 2023/ स्वास्थ्य विभाग, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम एक्ट के तहत् नोडल अधिकारी डॉ. बी.पी.पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष गुप्ता, श्री हरिकेश्वर लकड़ा, नगर निगम राजस्व विभाग, शाखा प्रभारी रश्मि खलखो व पीसीपीएनडीटी सहायक शिशिर देवांगन एवं औषधी निरीक्षक श्री विजय कुमार राठौर, संतोषी राज खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग द्वारा आज श्री राम मेडिकल स्टोर एवं थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब गौशाला रोड पुलिस पेट्रोल पंप के पास रायगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री राम मेडिकल स्टोर में डॉ.देवेन्द्र दुबे (शिशु रोग विशेषज्ञ) के नाम पर बोर्ड लगाकर प्रचार करना पाया गया। जिसमें थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब में डॉ.देवेन्द्र दुबे द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। जिसके फलस्वरूप थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब में क्लीनिक को सील बंद की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *