पेयजल प्रकोष्ठ 30 जून तक रहेगा प्रभावी
दूरभाष नंबर 07762-222972 अथवा विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में शिकायत अथवा सुझाव करा सकते है दर्ज
रायगढ़, फरवरी 2023/ ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2023 तक के लिए प्रभावी रहेगा। नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07762-222972 है। इसी तरह जिला स्तर कार्यालय रायगढ़ एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखण्ड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी। शिकायत/सुझाव उक्त स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे। सहायक अभियंता लो.स्वा.यांत्रिकी, रायगढ़ श्री देव प्रकाश वर्मा मोबा.नं.7987718375 को नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी बनाये गये है। इसी तरह सहायक मानचित्रकार लो.स्वा.यां.रायगढ़ श्री बाबू लाल पटेल मोबा.नं.97701-94004 तथा श्री आर.के.खलखो मोबा.नं.88393-90621 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगी।