छत्तीसगढ़

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम की पीएबी की मीटिंग में बनी सहमति

छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य
रायपुर// 23 फरवरी//
न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के अंतर्गत वर्ष 2023 24 में राज्य के 500000 असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है इस हेतु 50,000 स्वयंसेवी शिक्षक तैयार किए जाएंगे
न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम की प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की बैठक में राज्य की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के डायरेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने
वर्ष 2023 24 के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की /भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज केंद्रीय सचिव श्री संजय कुमार व संयुक्त सचिव सुश्री अर्चना शर्मा अवस्थी की उपस्थिति में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की श्री राणा ने बताया कि पूरे प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों का सर्वे कराया जाएगा सर्वे कराए जाने के पश्चात उन्हें एनसीईआरटी द्वारा तैयार प्रवेशिका तथा अन्यसामग्री की सहायता से ऑनलाइन अध्यापन कराया जाएगा इस हेतु एससीआरटी में राज्य साक्षरता केंद्र नामक विशेष सेल का गठन भी किया गया है
श्री राणा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इसका क्रियान्वयन किया जाएगा आकांक्षी जिलों एवं कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी
इस योजना में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के अलावा महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता कानूनी व चुनावी साक्षरता स्वास्थ्य स्वच्छता व्यावसायिक कौशल बुनियादी शिक्षा व सतत शिक्षा इत्यादि विशेष जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगभग एक चौथाई आबादी आसाक्षर है जिन्हें आगामी 5 वर्षों में शत-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है /इस हेतु सभी जिलों को जिलेवार लक्ष्य तय किया जा रहा है
बैठक में श्री राणा के अलावा प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत पांडेय व दिनेश कुमार टांक उपस्थित थे /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *