छत्तीसगढ़

WDC PMKSY2.0 वाटरशेड योजनांतर्गत डब्ल्यू. सी. डी. सी. स्तर एवं पी.आई.ए. स्तर पर संविदा पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च

रायपुर 23 फरवरी 2023/ WDC PMKSY2.0 वाटरशेड योजनांतर्गत डब्ल्यू. सी. डी. सी. स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) एवं लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद व पी.आई.ए. स्तर पर डब्ल्यू.डी. टी. सदस्य (यांत्रिकी), डब्ल्यू. डी. टी. सदस्य (समूह विकास) डब्ल्यू. डी. टी. सदस्य (आजीविका), लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद कुल 06 पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। रिक्त पद की अधिक जानकारी हेतु रायपुर जिले के Official website – raipur.gov.in से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि आवेदन करने हेतु वांक्षित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति निर्धारित आवेदन के साथ 14 मार्च शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला रायपुर कलेटोरेट कैम्पस, पिन कोड 492001 में आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *