छत्तीसगढ़

कार्य में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को किया गया प्रभार से मुक्त

मुंगेली, फरवरी 2023// कार्य में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जयंत टोप्पो को उसके प्रभार से मुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने डाॅ. टोप्पो द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सरगांव से मरीजों को दवाई लेने से मना करने संबंधी जनचौपाल में प्राप्त आवेदन को गंभीरता से लिया था और उक्त संबंध में जांच के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन में बताया कि डाॅ. जयंत टोप्पो द्वारा निजी मेडिकल स्टोर में मिलने वाले लाभांश के कारण मरीजों को मंहगे ब्रांडेड दवाई मेडिकल के पेड पर लिखा जाता था। इस संबंध में डाॅ. जयंत टोप्पो से स्पष्टीकरण भी लिया गया था। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण इसे शासन की अवहेलना एवं घोर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में श्री टोप्पो को प्रभार से मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *