छत्तीसगढ़

जिले में 12 समाज के लोगों का बन रहा समाजिक भवन

जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों को मिलेगा भोजन
शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के युवा निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका बीजापुर 24 फरवरी 2023- जिले के विकास के रास्ते में सबसे बड़ा योगदान समाज के लोगों का होता है। आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी समाज के लोगों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री की पहल पर जिले  में 12 समाज के लोगों का सामाजिक भवन बन रहा है। सामाजिक भवन के निर्माण से लोगों को अपनी संस्कृति को सहजने और शादी-विवाह के कार्यक्रम के लिए एक मंच मिल रहा है। कलेक्टर ने समाज के लोगों के साथ चर्चा में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की तथा उसके निदान के लिए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान बंद पढ़े स्कूलों के पुनः संचालन पर नियमित निगरानी तथा जिन स्कूलों में दर्ज संख्या 100 के करीब है। वहां अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती सहित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर संचालन के लिए निगरानी सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि दुकानों तक उपभोक्ताओं की पहुँच बढ़ाने के लिए राशन दुकानों को मूल पंचायतों में स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। जिले में अब तक 26 विस्थापित राशन दुकानों को उनके मूल पंचायत में स्थापित किया जा चुका है। समाज प्रमुखों से चर्चा में जिला मुख्यालय के नेशनल हाईवे से लगे नालियों के कवर सहित स्कूल के पास जेब्रा क्रासिंग निर्माण तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके अलावा किशोरो में नशे कि दिलचस्पी के रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों से परिवार स्तर पर पहल करने तथा रोकथाम के लिए सप्लाई चेन को खत्म करने पुलिस प्रशासन से सहयोग प्रदान करने आश्वस्त किया।
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में शिक्षा के लिए विषयवार शिक्षकों कि भर्ती सहित डीएड, बीएड किये हुए क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर भर्ती किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने सुरक्षा व्यवस्था, शांति व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुऐ सामाजिक पदाधिकारियों से समन्वय एवं सहयोग की बात कही। बैठक में एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने सामाजिक भवनों का निर्माण समय-सीमा में कराने आवश्यक सुझााव समाज प्रमुखो के साथ साझा किया। इस अवसर पर खाद्य आयोग के सदस्य श्री इम्तियाज खान, कंवर समाज प्रमुख श्री कमलेश पैकरा, मुस्लिम समाज से श्री अय्यूब खान सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने पालकों और विद्यार्थियों से की अपीलतनाव मुक्त रहे विद्यार्थी पालक दे उनका साथ
बीजापुर 24 फरवरी 2023- बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पालकों और विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर तनाव मुक्त रहने बच्चों का पूरा साथ देने की अपील की। कलेक्टर ने कहा है कि साल भर बच्चों ने तैयारी की है। ऐसे में अतिरिक्त तनाव ने ले बल्कि जितना पढ़े हैं उन्हे बार-बार अभ्यास करें, शांत दिमाग से पेपर को बनाए एक पेपर बिगड़ने का असर दूसरे पेपर पर नहीं पड़े इसका विशेष ध्यान रखे अच्छी नींद लें ताकि पेपर भी अच्छा बने अभिभावक बच्चों का ध्यान रखें तनाव न लेने दे, परीक्षा के दिन समय पूर्व परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे ताकि किसी प्रकार की हड़बड़ी न रहे कलेक्टर श्री कटारा ने अच्छे नंबरों के साथ परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

परमिट शर्तो के उल्लंघन पर 5 बसों से 22 हजार जुर्माना वसूली
बीजापुर 24 फरवरी 2023- आरटीओ अधिकारी श्री किशन मोहर द्वारा जिले में बस संचालन को व्यवस्थित करने आवश्यक मापदंड के अनुसार बस का संचालन सुनिश्चित करने अनियमित समय पर चलने वाले बसों, बस ड्राईवर एवं कंडक्टर द्वारा नियमों का पालन नहीं करने परमिट शर्तों का उल्लंघन जैसे 5 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुऐ 22 हजार रूपए की जुर्माना वसूल की गई साथ में समझाईश दी गई कि इस तरह की पुनरावृत्ति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मनरेगा का भुगतान आधार से करवाने उमड़ रहे श्रमिकप्रशासनिक तंत्र गांव-गांव दौरा कर शिविर में सिस्टम के फायदे से अवगत करा रहे है
बीजापुर 24 फरवरी 2023-  महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम से होने के बाद जिले की ग्राम पंचायतों में इससे संबंधित जानकारी हितग्राहियों के पहुंचाने एवं मनरेगा की मजदूरी भुगतान की राशि मनरेगा श्रमिकों के खाते में प्राप्त हो इसके लिए आधार कार्ड की छायाप्रति संग्रह हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा  है। कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा की पहल से जाबकार्डधारी परिवारों तक सही सही जानकारी पहुंचाने के उद्वेश्य से एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को गति देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने जिला स्तर से सहायक परियोजना अधिकारी पीआर साहू, नारायण बंजारे, मनीष सोनवानी एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनपद पंचायतवार दल का गठन किया है।
जिसके असर यह हुआ कि जिला स्तर के प्रशासनिक अमले आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के संबंध में चारो जनपद की ग्राम पंचायतों में इससे मनरेगा मजदूरों को होने वाले फायदे को बता रहे हैं। मजदूरी राशि का समय पर आधार के आधार पर भुगतान की जानकारी मिलते ही श्रमिकों का जमावड़ा आधार वेरिफिकेशन के लिए जुट रहा है।
गुरुवार को  जनपद पंचायत भोपालपटनम में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की साप्ताहिक बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे द्वारा समीक्षा एवं निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत पामगल में जनपद सीईओ भोपालपटनम श्री बीआर गौतम द्वारा आधार सीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया वहीं  ग्राम पंचायत अंगमपल्ली में 75 आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए संकलित किए गए। जिनका निरीक्षण कर एपीओ श्री बंजारे द्वारा मनरेगा के भुगतान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी  जाबकार्ड धारी परिवार को दी गई।
   वहीं जनपद पंचायत बीजापुर एवं भैरमगढ़ के पंचायतों में एपीओ पीआर साहू एवं मनीष सोनवानी ने दौरा किया। ग्राम पंचायत बड़े तुंगाली में बीसी सखी द्वारा खाता खुलवाया गया एवं आधार जमा किया गया। ग्राम पंचायत बोरजे एवं धनोरा में एइपी  सिस्टम के बारे में बताते हुए मनरेगा में काम मे आने के लिए प्रेरित किया गया। उसूर ब्लॉक के नुकनपाल पंचायत के आश्रित ग्राम चेरामंगी में उप संचालक गीत सिन्हा के द्वारा ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों इस प्रणाली के माध्यम से भुगतान के सम्बंध में जानकारी दी गई।
जाने क्या है एईपीएस प्रणाली
एईपीएस एक प्रकार की भुगतान प्रणाली है, जो आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के बाद वित्तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य आधार के माध्यम से सभी को वित्तीय और बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। हितग्राही को जिस बैंक खाते में भुगतान चाहिए उस बैंक में आधार कार्ड के साथ जाना होगा। पासबुक ले जाकर केवाईसी फार्म को भरकर बैंक में जमा करना होगा।
तत्पश्चात् 24 घंटे के भीतर हितग्राही इस सिस्टम का लाभ ले सकते हैं।

राज्य के सभी रीपा में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के सहयोग से स्थापित होंगे ग्रामीण तकनीकी केन्द्रनवीन उद्यम तकनीक से लैस होंगे रीपा केन्द्रों में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के ग्रामीण उद्यमीमुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को मिला बार्क की ग्रामीण उद्यम तकनीक सहयोगयुवाओं को रोजगार.व्यवसाय से जोड़ने की पहलमुख्यमंत्री संकल्पना के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक गतिशील बनाने का प्रयासराज्य योजना आयोग की बैठक में ग्रामीण तकनीकी केन्द्र की स्थापनाग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर हुई सार्थक चर्चा
बीजापुर 24 फरवरी 2023- छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों में काम करने वाले ग्रामीण युवा उद्यमियों के सपनों को एक नया आयाम मिलने वाला है। ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों यानि रीपा में अब भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) मुम्बई के सहयोग से छत्तीसगढ़ के सभी रीपा सेंटरों में ग्रामीण तकनीक का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों में 72 से ज्यादा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित उद्यम तकनीक का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। बार्क द्वारा यहां मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए जाएंगे। बार्क के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और रीपा में ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों की स्थापना में सहयोग दिए जाने की सहमति दी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के 300 गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा 300 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। कई रीपा का निर्माण पूरा हो चुका है और वहां विभिन्न ग्रामीण उद्यम संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों में युवाओं को विभिन्न रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण, फल सब्ज्यिं और लघु वनोपजों के विभिन्न उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई योजना आयोग की बैठक में रीपा में ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों की स्थापना तथा गोबर से विद्युत उत्पादन की आधुनिकतम तकनीक व इकाईयों के विस्तार को लेकर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मुख्य ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
बैठक में बार्क के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण तकनीकी केंद्र में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जुड़ने का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन केन्द्रों में फल.सब्जी और वनोपजों से विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री बनाने की विधि एवं अन्य विधाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती सुषमा ताईषेते ने राज्य में गोबर से विद्युत उत्पादन और खाद्य विकिरण तकनीक के संबंध में राज्य की दूरदृष्टि और राज्य की पहल की सराहना की। उन्होंने राज्य में स्थापित सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापना में सहयोग का आश्वासन दिया। बार्क के वैज्ञानिकों  डॉ. एस.गौतम] डॉ. एसटी मेहेत्रे ने खाद्य पदार्थो के लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के संबंध में आधुनिक विकरण तकनीक की जानकारी दी।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने राज्य में गोबर से बिजली उत्पादन के विषय में बताया कि छत्तीसगढ़, देश में सबसे बड़ा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक राज्य है। उन्होंने राज्य में खाद्य विकिरण तकनीक की संभावनाओं और इससे आजीविका सृजन के बारे में जानकारी दी। श्री शर्मा ने राज्य में महुआ, इमली, टमाटर आदि व लघु वनोपजों तथा अन्य उत्पादों को सुरक्षित रखने एवं उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बार्क से तकनीक सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह ने इस चर्चा को सार्थक बताया। उन्होंने राज्य में वन संसाधनों की बहुलता के बारे में बताते हुए धान और लघु वनोपजों, वनौषधियों की वृहद् उपलब्धता के विषय में ध्यान आकर्षित करते हुए इसके संबंध में बार्क से अपनी तकनीकों को साझा करने कहा। उन्होंने राज्य में 65 लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य में भी सरकार द्वारा खरीदी की जानकारी दी और इस संबंध में विभागों के प्रतिनिधियों को बार्क और भारत सरकार से चर्चा कर आगामी कार्यवाही शुरू करने की बात कही।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल डेवलपमेंट आथोरिटी के सीईओ श्री सुमित सरकार ने अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में जैवऊर्जा उत्पादन व खाद्य विकिरण के संबंध में किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया। ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद ने इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन की गोवर्धन योजना के लाभ लेने की जरुरत बताई।
बैठक में परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती सुशमा ताईषेते, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक  डॉ. एस.गौतम, डॉ. एसटी मेहेत्रे, राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल डेवलपमेंट आथोरिटी के सीईओ श्री सुमित सरकार सहित ग्रामीण औद्योगिक पार्क के नोडल श्री गौरव सिंह, वन विभाग के सचिव श्री प्रेम कुमार, लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री आनंद बाबू एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया में 27 फरवरी को लगेगा कृषक मेलाबीजापुर 24 फरवरी 2023- बीजापुर जिले के शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया में 27 फरवरी को कृषक मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कृषको को विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दिया जावेगा। उक्त मेला उत्सव प्रदर्शनी में जिले के 120 से अधिक कृषक उपस्थित रहेंगे। जिसमें विकास खण्ड बीजापुर से 60 कृषक, भैरमगढ़ से 20 कृषक, भोपालपटनम से 20 कृषक एवं उसूर से 20 कृषकों को आयोजित मेला में विकास खण्ड प्रभारी द्वारा उपस्थित करवाना की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त मेला का आयोजन करने हेतु श्री सुकालू कचलाम, प्रभारी शासकीय उद्यान रोपणी पामलवाया को नोडल  अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *