कवर्धा, 27 फरवरी 2023। नगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला-कबीरधाम छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम “स्कूल स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रखना एवं इन पदार्थों से होने वाली हानियों के बारे में जागरूकता प्रदान करना था। कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय के छात्रों को सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध, व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनीमयन अधिनियम, 2003 का अधिनियम 34 कानून को लागू करने के नियम की विस्तृत व्याख्या की गई साथ ही साथ उक्त नियमों के उल्लंघन पर होने वाले सजा एवं जुर्माने के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कक्षा वार विद्यार्थियों के मध्य राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यालय परिसर में किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एस धुर्वे, व्याख्याता श्री तुषार सिंह ठाकुर, शिक्षक श्री दुर्गेश साहू सहित जिला स्वास्थ्य समिति से आए हुए आयोजनकर्ता समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित थे।
