छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे समस्त नवीनीकरण कार्यो में निर्धारित गुणवत्ता का किया जा रहा पालन

कवर्धा, 28 फरवरी 2023। कार्यपालन अभियंता सह-सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि सड़क नवीनीकरण के अंतर्गत डामरीकरण कार्य 22 फरवरी 2023 को पूर्ण कराया गया है। सड़क दो पार्ट में बनी है, प्रथम पार्ट मेनरोड से लालपुर खुर्द में लगभग 1.50 किलोमीटर में तथा दूसरा पार्ट मेनरोड से तरेगांव (मैदान) लगभग 0.80 किलोमीटर में डामरीकरण कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2023 को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा निरीक्षण में ठीक पाया गया। दूसरे पार्ट में मेनरोड से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पूर्व से रपटा निर्मित है उसी रपटा के एक छोर पर डामरीकरण कार्य के तत्काल बाद डबल ट्राली गन्ना ट्रेक्टर के द्वारा रपटा से ग्रेडिएन्ट पर चढ़ते समय ब्रेकिंग के कारण मात्र 5.00 मीटर लंबाई में ट्रेक्टर के पहिए से डामरीकृत सतह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे समस्त नवीनीकरण कार्यो में निर्धारित गुणवत्ता का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *