छत्तीसगढ़

*संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को रायगढ़ जिले का सघन दौरा करेंगे*

बिलासपुर, 28 फरवरी 2023/ संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के सघन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने के साथ ही तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ. अलंग 1 मार्च को सवेरे 8.30 बजे संभागीय मुख्यालय बिलासपुर से रवाना होकर 11.30 बजे एनटीपीसी लारा विश्राम गृह मैत्री नगर पहुंचेंगे। दोपहर 11.45 बजे पुसौर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। उपस्थित पक्षकारों, किसानों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12.30 बजे तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2 बजे एनटीपीसी रेस्ट हाउस लारा में राजस्व अधिकारियों के साथ लंच होगा। शाम 4 बजे रायगढ़ पहुंचेगे और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम जिंदल विश्रामगृह में होगा। डॉ. अलंग दूसरे दिन 2 मार्च को सवेरे 10 बजे जिंदल रेस्ट हाऊस से पुसौर तहसील के ग्राम सूपा के लिए रवाना होंगे। सवेरे 10.30 बजे सूपा स्थित गोठान एवं रीपा गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। सूपा में मॉडल आंगनबाड़ी भी देखेंगे। मंूगफली प्रदर्शन एवं जल जीवन मिशन के कार्यो का भी अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पुसौर स्थित यूथ संेटर को भेंट देंगे। दोपहर 12.15 बजे एनटीपीसी लारा में दोपहर भोजन एवं आरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *