अवैध प्लाटिंग , अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करे -कलेक्टर
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 28 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान नगरपालिका बीजापुर सहित नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ के सभी वार्डो में साफ-सफाई, कचरा का समुचित प्रबंधन, नाली की सफाई विद्युत व्यवस्था सहित मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन करने नामजद अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं साप्ताहिक बाजार बीजापुर में दुकानों को व्यवस्थित करने, मछली एवं मटन मार्केट में कचरा एवं गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग सहित अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा, बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समय-सीमा में निराकृत करने, पेयजल का समुचित प्रबंध करने, अंदरूनी क्षेत्रों में हैण्डपंप की खनन सहित आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पुराने पेंशन के दायरे में आने वाले सभी पात्र अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि के पूर्ण शपथ पत्र, पंजीयन की कार्य पूर्ण करने को कहा गया, जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर बल देते हुए सड़क, पुल-पुलियों एवं शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों के भुगतान रोकने के निर्देश दिए, गंगालूर से पुसनार तक चलने वाली नया बस को नियमित रुप से चलाने सहित अन्य बसों के संचालन को नियमित रुप से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने, वन अधिकार प्राप्त किसानों के शतप्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, दिव्यांगजनों के राशन कार्ड बनाने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के समुचित क्रियान्वयन, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अर्न्तगत गोबर खरीदी वर्मी खाद्य का उत्पादन सहित गौठानों में आजिविका मूलक कार्यक्रमांें का संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित सभी विभागों के जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर 28 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के संयुक्त बैठक की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, आयरन एवं फोलिक एसिड का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन करने एवं प्रसव पूर्व के टीकाकरण जांच सहित पोषण पुर्नवास केन्द्रों में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को संदर्भित करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अर्न्तगत हितग्राहियों को लाभान्वित कर कुपोषण में कमी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों एवं जमीनी कार्यकर्ता को आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं योजनाओं का समुचित संचालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाईयों की गुणवत्ता जांच कर मिठाई दुकान संचालकों को दिए आवश्यक निर्देश
बीजापुर 28 फरवरी 2023- आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुऐ एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुस्मित देवांगन ने जिला मुख्यालय में स्थित दो मिठाई दुकानों का निरीक्षण कर मिठाईयां एवं पनीर सहित खाद्य उत्पादों की जांच कर सैम्पल लिया और गुणवत्तायुक्त मिठाईयां ही दुकान में रखने के निर्देश दिए।