छत्तीसगढ़

बिना परेशानी के आम जनता की समस्याओं का हो समाधान और समय पर मिले राहत : कलेक्टर

  • कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम में 35 आवेदन प्राप्त हुए
    राजनांदगांव 28 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा की आम जनता की समस्याओं को बिना परेशानी के समाधान होना चाहिए और उन्हें शासन की योजना, सेवा और कार्यक्रमों का लाभ मिले, यह प्रशासन की उपलब्धि है। उन्होंने जन चौपाल कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों से कहा कि आम जनता के साथ सहृदयता का परिचय देते हुए आम जनता की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने के साथ ही समयबद्ध निराकरण करना सुनिश्चित करें। जन चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के साथ जन चौपाल कार्यक्रम में आए नागरिकगणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनसे आवेदन प्राप्त किए। जन चौपाल कार्यक्रम में आज 35 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को उचित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
    जन चौपाल कार्यक्रम में आज राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 44 कौरिनभाटा के आशीर्वाद कॉलोनी, न्यू सांई कृपा हॉस्पिटल के पास शिव मंदिर गली में पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड के नागरिक श्री एसके चंद्रवंशी ने आवेदन दिए। उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि सुबह व शाम की पाली में दोनों समय काफी कम पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल समस्या से निजात दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। इसी प्रकार नाथूनवागांव विकासखंड डोंगरगांव निवासी गणेशराम वर्मा ने अपने स्वामित्व की निजी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने अपनी जमीन का स्वामित्व दिलाने की मांग की। इसी तरह राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 40 निवासी रेखा यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, धौराभाठा के बुदासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार हरनाई कलकसा के चुनिया बाई ने अपने शिक्षक पति की मृत्यु हो जाने पर अनुकंपा नियुक्ति किए जाने की मांग की। आवेदिका ने बताया कि उनके पति मोहला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। जिनकी 1 जून 2016 को मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु हो जाने पर उन्हें अपने परिवार की पालन-पोषण में हो रही परेशानी के मद्देनजर रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। इसी प्रकार राजनांदगांव से ग्राम टूटीपार निवासी मथुरा बाई ने अपनी जमीन की नक्शा सुधार किए जाने संबंधी आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *