छत्तीसगढ़

ग्रीष्म काल में पेयजल की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक तैयारी अभी से दुरूस्त करें – कलेक्टर

सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण हेतु अतिक्रमित स्थल से बेजा कब्जा हटाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

मुंगेली 01 मार्च 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जनदर्शन, काॅल सेंटर, पीजीएन पोर्टल सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और नियमानुसार त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की गंभीर समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय निकायवार ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक तैयारी अभी से दुरूस्त करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। इसी तरह उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों, स्कूलों, आंगनबाड़ी में भी पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत कराने तथा अति आवश्यक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु शीघ्र कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा अनिवार्य रूप से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की दवाएं लिखी जाए। उन्होंने कहा कि आमजनों को सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराने शासन द्वारा सभी नगरीय निकायों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। जिसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलना चाहिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव की प्रगति की जानकारी ली और कहा की धान उठाव कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने खुड़िया और छपरवा धान खरीदी केंद्र में जीरो शार्टेज पर एसडीएम लोरमी सहित पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने शासकीय भवनों के पोताई हेतु गोबर पेंट रिपा से खरीदने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंनेे जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण हेतु अतिक्रमित स्थल से बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान निर्माण होने से राजस्व जमीन भी सुरक्षित रहेगा और मवेशियों के लिए एक ही जगह पर चारा, पेयजल, छाया की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने राजस्व विभाग के नामांतरण, सीमांकन और डायवर्सन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत स्कूली बच्चों का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र शीघ्र बनाया जाए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामी आत्मानंद स्कूल, नरवा विकास, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, अमृत सरोवर, आयुष्मान भारत सहित शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की और सभी एसडीएम को बेहतर क्रियान्वयन हेतु जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी, श्री बी. एस. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, तीनों राजस्व अनुविभाग के एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *