छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

राजनांदगांव 01 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक उपरांत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ के नारे को सार्थक करते एवं टीबी मुक्त भारत की ओर एक कदम बढाते हुए 16 टीबी के मरीजों को पोषण आहार वितरित कर कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजाराम मेज प्रोडक्ट एवं उदयाचल द्वारा संयुक्त रूप से राजनांदगांव जिले के सभी टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय करने हेतु सहमति प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा राजाराम मेज प्रोडक्ट एवं उदयाचल द्वारा संयुक्त रूप से राजनांदगांव जिले के सभी टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय किए जाने की सराहना करते हुए उन्होंने संगठन द्वारा संवेदनशीलता पूर्वक किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड ने बताया कि टीबी लाईलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर नियमित उपचार और दवाई से टीबी रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके साथ सुपोषण के लिए पोषण आहार आवश्यक है तभी इस रोग पर अंकुश लगाया जा सकता है।
राजाराम मेज प्रोडक्ट के श्री श्रीकांत गुप्ता, प्रोपराइटर एवं संरक्षक उदयाचल श्री उत्तम चंद जैन द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले के घुमका एवं राजनांदगांव शहरी क्षेत्र के टीबी रोग के पीडि़तों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उनके संगठन द्वारा रेडी-टू-ईट अंतर्गत लडडू, चिक्की, कतली एवं पाउडर के रूप में पोषण आहार तैयार कर प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदाय किए जा रहे पोषण आहार से मरीजों को लाभ प्राप्त होने पर इसे पूरे जिले के मरीजों को उनके उपचार अवधि तक उनके संस्था द्वारा प्रदाय किए जानेे की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजा राम मेज प्रोडक्ट राजनांदगांव से श्री श्रीकांत गुप्ता, प्रोपराइटर श्री मनोज चौबे पर्सनल मैनेजर एवं उदयाचल से संरक्षक श्री उत्तम चंद जैन, अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बाफना एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, श्री भूषण साहू, श्री लोचन साहू, श्री केशव देशमुख, श्री त्रासित चन्द्रवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *