छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 7 वारिसों को 24 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर 01 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों में 6 पीड़ितों को 4-4 लाख रूपए कुल 24 लाख एवं 1 को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अर्न्तगत सर्पदंश से मृत्यु के 3 प्रकरण में मृतक मैनो ओयाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री हिरमा ओयाम ग्राम झिल्ली तहसील भैरमगढ़़, मृतक रमेश यादव निकटतम वारिस उनके पिता श्री जितरू यादव ग्राम आदेड़ तहसील बीजापुर एवं मृतिका प्रेमबती अटामी निकटतम वारिस उनके पिता श्री गागरू अटामी ग्राम स्कूल पारा कोशलनार तहसील भैरमगढ़़ को प्रत्यके को 4-4 लाख स्वीकृत किया गया है। इसी तरह पानी में डुबने से मृत्यु के 4 प्रकरण में मृतक रमेश हेमला निकटतम वारिस उनके पिता ऐर्रा ग्राम आदेड़ तहसील बीजापुर, मृतक दिलीप बेलगाया निकटतम वारिस उनकी पत्नि महादई बेलगाया ग्राम ईटपाल तहसील बीजापुर, मृतिका निशा चौधरी निकटतम वारिस उनके पिता चन्द्रशेखर चौधरी ग्राम एवं तहसील कुटरू को 4-4 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नाले के पानी में डुबने से मृतक वंजा लेकाम निकटतम वारिस उनके पुत्र डोली लेकाम ग्राम उसकापटनम तहसील कुटरू को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडाके हाट-बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का सूचना शिविरछत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
बीजापुर 01 मार्च 2023- जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका, जनमन का वितरण किया जा रहा है। भैरमगढ़ ब्लाक के हाट-बाजार  पिनकोंडा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सूचना शिविर का लाभ उठाया और शासकीय योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह भी देखने को मिला। पिनकोंडा निवासी मोती राम मंडावी, तालनार निवासी सुशीला पुनेम, संगीता हपका और रोजे कड़ती ने कहा कि एक ही जगह सभी विभाग के योजनाओं की जानकारी मिलना बहुुत ही लाभप्रद है। लोग अपनी-अपनी पात्रतानुसार  योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकते है। सूचना शिविर से हमें बहुत से योजनाओं की जानकारी मिली है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना, कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वन अधिकार पत्र, बिजली बिल हाफ योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुगमतापूर्वक ग्रामीणों तक पहुंच रही है। ज्ञात हो कि जनसंपर्क विभाग द्वारा 28 फरवरी से 05 मार्च तक जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में सूचना शिविर लगाई जा रही जिसकी शुरूआत 28 फरवरी को गंगालूर बीजापुर एवं 01 मार्च 2023 को भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर अंचल पिनकोंडा में शिविर आयोजित की गई।

गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें -कलेक्टरकलेक्टर ने ली जिला निर्माण समिति की समीक्षा बैठक
बीजापुर 01 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला निर्माण समिति की समीक्षा बैठक लेते हुऐ निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदारों को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं गुणवतायुक्त निर्माण कराने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए निर्माण कार्यों के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष अद्योसंरचना, फिनीशिंग वर्क को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने को कहा, जिला मुख्यालय में निर्माणधीन पुस्तकालय, कुटरू में मिनी स्टैडियम, गारमेंट फैक्ट्री सहित विभिन्न निर्माणधीन भवन, अद्योसंरचना निर्माण के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने एवं शासन के निर्देशानुसार गौठानों में गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट से शासकीय भवनों की पोताई कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित निर्माण एजेंसी, इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

आधार कार्ड बना. मनरेगा मजदूरी भुगतान का आधारआधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम  (AEPS) के विषय में जिला सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने ली प्रेसवार्ता
मनरेगा की मजदूरी भुगतान में बीसी सखी निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिकाग्राम पंचायतों में बैंक से आधार लिंक करने शिविर का आयोजनआधार वेरिफिकेशन से मनरेगा श्रमिकों की बल्ले-बल्ले मजदूरों के हक की राशि सीधे भारत सरकार से श्रमिकों के खाते में देश के किसी भी कोने में लोक सेवा केन्द्र में जाकर राशि निकासी की सुविधाबीजापुर 01 मार्च 2023- मिनिस्ट्री आफ रूरल डेवलपमेंट (MORD) भारत सरकार ने 1 फरवरी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के आधार पर करने निर्देश दिए है। यह सिस्टम आधार कार्ड से बैंक का खाता लिंक के आधार पर कार्य करेगा।  श्रमिकों को जिस बैंक में मनरेगा मजदूरी का भुगतान चाहिए  होगी। उस बैंक में जाकर आधार नंबर को लिंक कराना अनवार्य होगा। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने प्रेसवार्ता में दी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की पहल पर बीसी सखी के माध्यम से बैकिंग सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है इसी कड़ी में मनरेगा का भुगतान एईपीएस आधारित होने के बाद इसका लाभ श्रमिक ग्राम पंचायत स्तर पर ले सकते हैं। मनरेगा श्रमिकों को सिस्टम की संबंधी जानकारी एवं जागरूकता लाने जमीनी अमलों को प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। जिले में मनरेगा अंतर्गत जाबकार्डधारी श्रमिकों को अपना आधार कार्ड ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अथवा सचिव के पास जमा किया जाना होगा ताकि उसे बैंक खाते से और नरेगा सॉफ्ट में जोड़कर भुगतान श्रमिक के खाते में प्राप्त हो सके। खाते में भुगतान मिलने से मजदूरी राशि का सही सही गणना करने में सहुलियत तो होगी ही साथ ही मजदूरी राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के खाते में आने के कारण मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतों से भी छुटकारा मिल पाएगा। बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ने के कारण मनरेगा के अलावा पीएम आवास, एनआरएलएम के अलावा अन्य शासकीय योजना की राशि भी सीधे हितग्राहियों के खाते में प्राप्त होगी।
जिले में इस वित्तीय वर्ष  में 31 मार्च तक 15 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से वर्तमान में 76 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मनरेगा में जिले में कुल 1 लाख 7 हजार मजदूर पंजीकृत है, जिनमें से 34 प्रतिशत मजदूरों के बैंक खाते से आधार लिंक है।  30 मार्च तक अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते से आधार लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मनरेगा की मजदूरी भुगतान में बीसी सखी निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- जिला प्रशासन  की दूरदृष्टि एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की पहल पर बीसी सखी के माध्यम से बैकिंग सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचाने की सोच इस कार्य में सहायक होंगी। जिले में वर्तमान में 54 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाया जा रहा है, इसके माध्यम से ग्रामीणों को गांव व घर पहुंच नकद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है।
जिले में ऐसे भी बहुत से ग्राम पंचायतें हैं जहां बीसी सखियों द्वारा बैकिंग सुविधा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही हैं। ऐसे ही एक बीसी सखी श्रीमति प्रियंका पांडे की कहानी है जिन्हें ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ग्राम स्तर तक बैकिंग सेवा पहुचाने में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी के हाथों सम्मानित किया गया। वर्तमान आंकड़ो को गौर करें तो प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 38 लाख रूपये का भुगतान किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार.प्रसार- जाबकार्डधारी परिवारों को जागरूक करने एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को गति देने के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्री पीआर साहू, श्री नारायण बंजारा, श्री मनीष सोनवानी एवं उपसंचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनपद पंचायतवार दल का गठन किया है। वहीं विगत दिनों आधार सक्षम भुगतान प्रणाली जागरूकता रथ को कलेक्टर महोदय द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर  रवाना किया गया है। जिले की ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जमीनी अमले को पंचायतों में नारा लेखन करने के निर्देश दिए हैं।

आंकड़े क्या कहते हैं –
महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आधार बेस्ड भुगतान की स्तिथि
30 जनवरी 2023 की स्थिति में नरेगा सॉफ्ट में आधार सीडिंग
कुल श्रमिकों की संख्या 107632 हैं।
जिसमें से आधार सीडिंग श्रमिकों की संख्या 80365 लगभग  74.67%) है।
आधार में भुगतान हेतु  Eligible For ABPS आधार बेस्ड सिस्टम में कुल 19134 मजदूर हैं।
27 फरवरी 2023 की स्थिति में नरेगा सॉफ्ट में आधार सीडिंग
कुल श्रमिकों की संख्या .107473 हैं।
जिसमें से आधार सीडिंग श्रमिकों की संख्या 81237 (लगभग 75.59% )  है ।
वर्तमान में आधार में भुगतान हेतु  Eligible For ABPS आधार बेस्ड सिस्टमद्ध में कुल 33907 मजदूर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *