जगदलपुर, 01 मार्च 2023/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम जाटम-1 एवं ग्राम जाटम-2 बाण्डा पारा के ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार द्वारा ग्रामवासियों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों से अवगत कराते हुए, मोटर व्हीकल एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, श्रम संबंधी कानून एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियाॅं प्रदान की।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज द्वारा इन ग्रामों के निवासियों को निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सहित महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलु हिंसा संबंधी कानूनी जानकारियां प्रदान की गई।
व्यवहार न्यायाधीश श्री अजय सिंह मीणा एवं श्री मनीष ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं को संयमित होकर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह बताया गया कि शिक्षा से ही अधिकार प्राप्त किया जा सकता है। उपस्थित छात्र-छात्राओं को लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दयावती, थाना परपा के सहायक उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम एवं ग्राम जाटम के संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं प्रधान अध्यापक सहित ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री मुंदी प्रसाद जोशी, श्री कुलेश राम मरकाम एवं पैरालीगल वालिंटियर्स श्री जगन्नाथ भारती उपस्थित थे।