छत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड बनाने आज से मेगा शिविर,एसडीम ने ली बैठक

पलारी के 52 गावों में 2 से लेकर 7 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेगा शिविर का होगा आयोजन

बलौदाबाजार,3 मार्च 2023/व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं खुबचंद बघेल कार्ड पंजीयन हेतु शेष व्यक्तियों के घर—घर जाकर 02 मार्च से 07 मार्च तक पलारी विकासखण्ड के चिन्हित 52 ग्राम पंचायतों में मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के सफलता पूर्वक संचालन और प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद पंचायत पलारी के सभागार में एसडीएम बलौदाबाजार आईएएस रोमा श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों एवं मैदानी अमलो कि बैठक लेकर आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित नायक, बीएमओ, डॉ.बी.एस ध्रुव, जिला सलाहकार आयुष्यमान भारत विनय मिश्रा,जिला प्रबंधक कामन सेवा केन्द्र अंकित, बीपीएम.एन.एच.एम. राजेश डहरिया, विभागीयअधिकारी सहित ग्राम पंचायतों के सचिव एवं वीएलई उपस्थित थे। एस.डी.एम ने बैंठक मे समस्त सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,मितानिन,सक्रिय महिला,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं वी.एल ई को घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड एवं खुबचंद बघेल कार्ड बनाने के निर्देश दियें एवं आदेश जारी किया। बैठक के पश्चात् एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने ग्रामीण औघोगिक पार्क रीपा हरिनभटठा एवं गिर्रा का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने का निर्देश दिया साथ ही ग्राम लटेरा में पारधी जनजातियों के पारंपरिक कार्य छिंद के पत्ते से झाडू और चटाई निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा झाडु खरीदा तथा इस कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु सीईओ को निर्देशित किया है। इनके साथ ही पलारी स्थित बिहान भवन जनपद का निरीक्षण किया एवं पूर्व में चल रहे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग एवं पुस्तकालय को पुन: प्रारंभ करने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *