कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने ली समीक्षा बैठक
बीजापुर 02 मार्च 2023- बीजापुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुचे कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग से संबधित विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिले के किसानों से उनके आयमूलक गतिविधियों को जानकर खुशी जाहिर की वहीं उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र चन्द्राकर ने किसानों के आय बढ़ाने जिले के भौगोलिक वातावरण के अनुसार फसलो का चयन करने की बात कही। कृषक कन्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य मूल रूप से किसानों का राज्य है कृषि का तात्पर्य केवल धान के फसल तक सीमित नहीं है बल्कि बस्तर संभाग के भौगोलिक वातावरण के आधार पर चाय, काफी, रेशम, कोसा, लाख उत्पादन, मत्स्य पालन सहित बटेर, कड़कनाथ, बकरी पालन, अंडा उत्पादन जैसे अन्य गतिविधियों के माध्यम से किसानों और महिला स्वसहायता समूह, गौठान समिति एवं ग्रामीणों को आजिविका उपलब्ध कराकर, उनके आमदनी में निरंतर बढ़ोतरी की जा सकती है, प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार किसानों को भौगोलिक क्षेत्रों के अनुरूप जिस भी फसल की उत्पादन जहां भी होता है। वहॉ के किसानों को अनुकूल फसल लेने उनके आय में वृद्धि करने का प्रयास विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। बैठक में जिले भर के कृषि उद्यानिकी, मत्स्य पालक किसानों ने बैठक में भाग लेकर विभागीय योजनाओं से प्राप्त लाभ एवं आजिविकामूलक गतिविधियों से अवगत कराया और अपनी छोटी-बड़ी मांग एवं समस्या को भी रखा। कुछ किसानों की सिंचाई तो किसी ने प्रशिक्षण, चेकडेम, कुऑ निर्माण जैसे मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। वहीं श्री शर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मत्स्य विभाग द्वारा बनाये जाने वाले निजी तालाब, अन्य योजनाएं, स्प्रिंकलर, मल्चिंग वितरण, पशु बधियाकरण, पशु टीकारण, गौठानों, आजिविकामूलक गतिविधियों की जानकारी लेते हुऐ, पशु बधियाकरण लक्ष्य से अधिक करने, नया फिश हैचरी निर्माण कर मत्स्य कृषकों को मछली बीज प्रदाय करने, सामूहिक बाड़ी से किसानों की आर्थिक गति मिलने जैसे विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा करते हुऐ अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर कृषि के क्षेत्रों में विकास और किसानों को सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र को जिले में अत्यधिक मांग होने की स्थिति के कारण बटेर उत्पादन एवं कड़कनाथ मुर्गा का उत्पादन के निर्देश दिए। वहीं उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र चंद्राकर ने कोसम वृक्ष की बहुतायत को देखते हुए लाख उत्पादन को भी प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए विभाग वार कृषि संबंधित विभागों नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग कृषि विज्ञान केन्द्र, में संचालित योजनाओं की प्रगति लाभान्वित किसानों की स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कृषि विज्ञान केन्द्र से तैयार हर्बल गुलाल अतिथियों को भेंटकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुऐ बैठक में प्राप्त निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुरूप कृषि के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। वहीं डीएफओ श्री अशोक पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने विभागवार योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों सहित जिले भर के आए कृषकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को जनसंपर्क विभाग से प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, ब्राउसर, कैलेण्डर एवं मासिक पत्रिका, जनमन का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि श्री विनोद वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित कृषि विभााग के उप संचालक श्री पीएस कुसरे, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री मंगीलाल बकोदिया, सहित पुशधन, उद्यानिकी छत्तीसगढ़ राज्य कंपनी के कार्यपालन अभियंता डीआर उर्वसा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 02 मार्च 2023- जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर एवं भोपालपट्टनम ब्लॉक मे कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बीजापुर द्वारा चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए www.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से 20 मार्च तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। भरे हुए ऑनलाईन आवेदन में 27 मार्च तक त्रुटि सुधार की जा सकती है। चयन परीक्षा 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण अनिवार्य है। वर्ष 2023-24 से प्रथम बार प्रवेश परीक्षा हेतु आँनलाइन पंजीयन WWW.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग, समुदाय का सदस्य डीएनटी, एनटी, एसएनटी, समुदाय, वामपंथध् उग्रवादध्विद्रोहध्कोविड.19मे माता.पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा माता के बच्चे दिव्यांग माता-पिता के बच्चे तथा अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे, आदि इसके साथ ही जिस विकासखंड मे विद्यालय स्थित है उस विकासखंड के शासकीय अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ,सीईस,एकलव्य विद्यालयों के स्टाफ के बच्चों को प्रवेश मे सीट का प्रावधान किया गया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भरने एवं सहयोग के लिए जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं मण्डल संयोजक, जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में लगा जनसंपर्क विभाग का सूचना शिविरसूचना शिविर मे शासन की योजनाओं को जानने दिनभर लोगो का लगा रहा भीड़
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जानने और समझने सूचना शिविर आवश्यक है -सुरेश अवलम
बीजापुर 02 मार्च 2023- जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा जिला एवं विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका जनमन, कैलेंडर, सहित विभिन्न प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 02 मार्च दिन गुरुवार को बीजापुर मुख्यालय के नया बस स्टैंड मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिनभर लोगो का शिविर में आना-जाना लगा रहा लोगों ने बढ़-चढ़कर शासन की योजनाओं की जानकारी लेने मे उत्सुकता दिखाई, जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा भी किए कि बड़ी आसानी से सूचना बोर्ड एवं प्रचार सामग्री से सभी विभागों की जानकारी मिल रही है शिविर का प्रशंसा करते हुए श्री सुरेश अवलम ने कहा कि इस तरह का शिविर बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है जिससे आम नागरिक कुछ समय शिविर में बिता कर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी ले सकता है। वही प्रचार सामग्री को पढ़कर अपने आस-पास के लोगो को भी शासन की योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित कर सकता है इसी तरह संजू तेलम, विवेक मट्टी, संतोष मरकाम, आसमन पेरमा जैसे कई गणमान्य नागरिको ने शिविर को आवश्यक और महत्वपूर्ण बताया
कार्यों में लापरवाही -दो रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
अब तक 3 रोजगार सहायकों पर गिर चुकी है कारवाई की गाज
बीजापुर 02 मार्च 2023- महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साहू ने ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक श्री रमेश कोर्राम और मिरतुर के सुकमन कडती को एक माह का वेतन देते हुए सेवा समाप्त कर दी है। सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारा ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद सीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर की गई दोनों रोजगार सहायक योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में लापरवाही कर रहे थे। मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कडती बिना किसी पूर्व सूचना के लम्बे समय से अपने कार्यों में अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्ति की कारवाई की गई। चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम पर योजनाओं के क्रियान्वन में लापरवाही के साथ जनपद स्तर पर योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निरंतर अनुपस्थित रहने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पृथक किया गया। विगत 3 माह में यह तीसरी कार्रवाई हैए इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्त की गई है।