छत्तीसगढ़

*डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने सिवनी में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/ आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज लीड बैंक द्वारा मरवाही विकासखंड के ग्राम सिवनी के सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजना किया गया। शिविर में सक्रिय महिला एवम समूह के सदस्य सहित लगभग 200 लोगो की प्रतिभागिता रही साथ ही कैंप के उद्देश्य को पूरा करते हुए लगभग 45 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन बीसी सखी श्रीमती सेमती पूरी के द्वारा किया गया। शिविर में जिला से एलडीएम श्री विजय कंवर, श्री अनिल कुमार पंजाबी, जिला पंचायत डीआरडीए से जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी, डीपीएम श्री लोकेश कहरा, ब्लॉक टीम से बीपीएम श्री ऋषभ देव, ज्योति महिला आजीविका संकुल संगठन के पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी यादव अध्यक्ष, श्रीमती बेदुकुंवर सचिव, श्रीमती मानकुंवर कोषध्यक्ष , बीसी सखी श्रीमती सेमती पूरी, ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच, ग्रामीण बैंक सिवनी के ब्रांच मैनेजर श्री बृजेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *