दुर्ग, मार्च 2023/ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया जाता है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष 0788-2323633 रहेगा। यह प्रकोष्ठ 01 मार्च 2023 से प्रभावी रहेगा। नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुसन जेकब, मो. न. 75877140347, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग, नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक श्री भागवत मानिकपुरी, मो. न 9755903273, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक तथा श्री ईश्वर देवांगन, मो. नं. 9329682835 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग समय दोपहर 2ः00 से रात 8.00 बजे तक रहेगा। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी के नेतृत्व में सहायक मानचित्रकार श्री धनसिंह सिन्हा द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रातः 8ः00 से रात्रि 8ः00 बजे जक कार्य करेंगी। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन के प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण दर्ज होगा एवं संबंधित सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत करायेंगे एवं शिकायत की तिथिवार निराकरण संबंधी जानकारी का उल्लेख रजिस्टर में होगा। उपखंड स्तर पर भी निम्नानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी पेयजन प्रकोष्ठ के तहत 15 जून 2023 तक के लिये अपने आबंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। उपखंड कार्यालय दुर्ग प्रभारी श्री उत्कर्ष उमेष पाण्डेय सहायक अभियंता मो. नं 8871606602, विकासखंड दुर्ग एवं धमधा प्रभारी श्री विशाल गेडाम उप अभियंता मों.नं. 9406049040, उपखंड कार्यालय पाटन प्रभारी श्री जी.एस.राउत सहायक अभियंता मो. नं 9109243784, विकासखंड पाटन प्रभारी श्रीमती पल्लवी ध्रुव उप अभियंता मो. नं. 8249591211 है। जिला स्तर पर खंड कार्यालय दुर्ग एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी । शिकायत एवं सुधार उक्त स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा । इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 1800233008 में भी शिकायत एवं सुधार दर्ज किया जा सकेगा ।
संबंधित खबरें
बागवानी मिशन के अंतर्गत शेडनेट हाउस में मिर्च, टमाटर, बैंगन के सीडलिंग उत्पादन से लुण्ड्रा के किसान घनश्याम लाखों कमा रहे
आसपास के किसान भी अब यही से ले रहे सीडलिंग, अम्बिकापुर तक आने-जाने के खर्च की बचत अम्बिकापुर 20 जुलाई 2023/ लुण्ड्रा विकासखंड के कुंडीकला ग्राम के किसान घनश्याम राष्ट्रीय बागवानी मिशन के घटक संरक्षित खेती के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान पर 3000 वर्ग मीटर यानी लगभग 0.75 एकड़ क्षेत्र में शेडनेट […]
प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 20 लाख रुपये राशि मंजूर
अम्बिकापुर, 12 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के निकटतम वारिस के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील मैनपाट के ग्राम महारानीपुर निवासी चमरू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस राजकुमार तथा ग्राम ललैया निवासी राजकुमारी की सांप कांटने […]
खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं को मिलती है प्रेरणा: श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री जूनियर नेशनल बैडमिंटन टीम चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल रायपुर, 15 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भारतीय बैडमिंटल संघ द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल बैडमिंटन टीम के चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं […]