छत्तीसगढ़

1 मार्च से पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर जारी

दुर्ग, मार्च 2023/ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया जाता है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष 0788-2323633 रहेगा। यह प्रकोष्ठ 01 मार्च 2023 से प्रभावी रहेगा। नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुसन जेकब, मो. न. 75877140347, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग, नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक श्री भागवत मानिकपुरी, मो. न 9755903273, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक तथा श्री ईश्वर देवांगन, मो. नं. 9329682835 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग समय दोपहर 2ः00 से रात 8.00 बजे तक रहेगा। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी के नेतृत्व में सहायक मानचित्रकार श्री धनसिंह सिन्हा द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रातः 8ः00 से रात्रि 8ः00 बजे जक कार्य करेंगी। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन के प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण दर्ज होगा एवं संबंधित सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत करायेंगे एवं शिकायत की तिथिवार निराकरण संबंधी जानकारी का उल्लेख रजिस्टर में होगा। उपखंड स्तर पर भी निम्नानुसार अधिकारी एवं कर्मचारी पेयजन प्रकोष्ठ के तहत 15 जून 2023 तक के लिये अपने आबंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। उपखंड कार्यालय दुर्ग प्रभारी श्री उत्कर्ष उमेष पाण्डेय सहायक अभियंता मो. नं 8871606602, विकासखंड दुर्ग एवं धमधा प्रभारी श्री विशाल गेडाम उप अभियंता मों.नं. 9406049040, उपखंड कार्यालय पाटन प्रभारी श्री जी.एस.राउत सहायक अभियंता मो. नं 9109243784, विकासखंड पाटन प्रभारी श्रीमती पल्लवी ध्रुव उप अभियंता मो. नं. 8249591211 है। जिला स्तर पर खंड कार्यालय दुर्ग एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी । शिकायत एवं सुधार उक्त स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा । इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 1800233008 में भी शिकायत एवं सुधार दर्ज किया जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *