छत्तीसगढ़

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए होली, सामाजिक समरसता का करें पालन

सुकमा 03 मार्च 2023/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवनारायण कश्यप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सीईओ श्री कश्यप ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा सुकमा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है। बैठक में सुकमा एस.डी.एम. सुश्री प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस विभाग से डीएसपी श्री परमेश्वर तिलकवार सहित शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
श्री कश्यप ने जिलेवासियों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने खासकर युवाओं को नशे का सेवन ना करने और तेज रफ्तार में वाहन न चलाने पर बल दिया। इसके साथ ही रंग त्योहार के दिन पर नदी तट एवं अन्य स्थानों पर डूबने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नगर सेनानी के जवानों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बलों की तैनाती की जाए और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। इसके साथ ही अस्पताल में पूरे समय चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।
होलिका दहन सुरक्षित रूप से मनाने के लिए होलिका दहन हेतु चयनित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा रंग त्योहार के दिन पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रंग त्योहार के दिन नशे की हालात में गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त चौक चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के विशेष दस्ते की तैनाती करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *