अम्बिकापुर 3 मार्च 2023/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2023 को दोपहर 12ः00 से बजे से 02ः00 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय कन्या परिसर कैम्पस में आयोजित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री डीपी नागेश ने बताया है कि जिन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त अम्बिकापुर में जमा किए हैं वे सहायक आयुक्त कार्यालय से तथा जो विकासखंड कार्यालय या मंडल संयोजक कार्यालय में जमा किए हैं वे संबंधित मंडल संयोजकों से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी जो प्रवेश पत्र नहीं ले पाते हैं वे परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पहले केन्द्राध्यक्ष से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि को अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।