छत्तीसगढ़

*बीटीआई स्तरीय तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता का रंगारंभ शुभारंभ*

*चरित्र निर्माण में माता-पिता के बाद शिक्षको का योगदान महत्वपूर्ण – कलेक्टर श्रीमती महोबिया* गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 03 मार्च 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेन्ड्रा में बतौर विशिष्ट अतिथि तीन दिवसीय साहित्यिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राजगीत अरपा पैरी के धार के गायन से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने डाइट पेन्ड्रा को ‘बीटीआई स्तरीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता’ के लगातार मेजबानी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डाइट पेन्ड्रा का परफार्मेन्स अच्छा है तभी बार-बार मेजबानी का अवसर प्राप्त हो रहा है। एक व्यक्ति के चरित्र निर्माण में माता-पिता के बाद शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण होता है। सभी प्रतिभागियों को जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन अच्छे से करेंगे। यह अवसर आपके जीवन में नेतृत्व क्षमता विकसित करेंगे। अध्यक्ष नगर पंचायत पेन्ड्रा श्री राकेश जालान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेन्ड्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में डाइट एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।    अतिथियों के समक्ष सभी प्रतिभागी डाइट-अंबिकापुर, बिलासपुर, जांजगीर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, पेन्ड्रा और बीटीआई-धरमजयगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से मार्च पास्ट किया गया। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाया। कार्यक्रम में डाइट पेन्ड्रा के छात्र-छात्राओं ने ‘‘कर्मा कुहुकी गाबो मान्दर के ताल मा’’ छत्तीसगढ़ी गीत में शानदार युगल नृत्य किया। तत्पश्चात वॉलीबाल खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन 5 मार्च को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *