छत्तीसगढ़

खरसिया के विभिन्न विद्यालयों मे आयोजित हुआ सामाजिक अंकेक्षण

सरपंच सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुई बच्चों की स्तर जांच
रायगढ़, मार्च 2023/ विकासखंड खरसिया के विभिन्न ग्रामों के प्राथमिक विद्यालयों में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के निर्देशन में नामांकित टीम द्वारा सामाजिक आंकलन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला गीधा, भैनापरा, सोनबरसा, करूमौहा में तीसरी से पाँचवी कक्षा के प्रत्येक बच्चों को सरल टूल का उपयोग करते हुये हिन्दी विषय पर अनुच्छेद स्तर से पढ़ाई का स्तर जांच किया गया, जो बच्चे अनुच्छेद पढ़ ले रहे थे उन्हें कहानी स्तर की समझ को पुछा गया तथा जो बच्चे अनुच्छेद स्तर को नहीं कर पा रहे थे उन्हें शब्द या वर्ण स्तर पर पढऩे का अवसर स्तर जांच किया गया। हिन्दी विषय के साथ गणितीय कौशल हेतु घटाव से शुरू कर गुणा एवं भाग स्तर तक तथा घटाव की प्रक्रिया नही कर पाने पर जोड़ व संख्या स्तर तक बच्चों से प्रश्न पूछा गया। इस प्रकार अन्य विषयों को समावेश करते हुये स्तर जाच टीम द्वारा मध्यान्ह भोजन के संचालन, अंगना मा शिक्षा, ईजीएल पुस्तकालय का संचालन, बालवाड़ी, सीख कार्यक्रम का संचालन, समुदाय के बीच मे प्राथमिक शाला गीधा, भैनापारा, सोनबरसा एवं करूमौहा में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न किया गया। विभिन्न प्राथमिक विद्यालय  के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्रमुख रूप से संकुल नोडल प्राचार्य, सरपंच, पंचगण, शाला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं नवनियुक्त प्रधान पाठक व सहयोगी शिक्षकगण, बड़ी संख्या में माताएं व ग्रामीणजन उपस्थिति रहे। नामांकित सदस्यों एवं ग्रामीणजनों ने शाला के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन किया गया। इस प्रकार विकास खंड खरसिया के विभिन्न ग्रामों के प्राथमिक विद्यालयों मे सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *