छत्तीसगढ़

कक्षा 12वीं की विभिन्न विषयों की परीक्षा में 05 हजार 393 विद्यार्थी शामिल

मुंगेली 06 मार्च 2023// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों इतिहास, कृषि के तत्व एवं गणित और व्यवसाय अध्ययन में 05 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में आज मुंगेली विकासखण्ड से 02 हजार 40 दर्ज में से 01 हजार 986 उपस्थित रहे व 54 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह लोरमी विकासखण्ड से 02 हजार 191 दर्ज में से 02 हजार 117 उपस्थित रहे। वहीं 74 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पथरिया विकासखण्ड से 01 हजार 321 दर्ज में से 01 हजार 290 उपस्थित रहे एवं 31 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लोरमी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरिया में हायर सकेण्डरी परीक्षा विषय व्यवसाय अध्ययन में आज 01 नकल प्रकरण दर्ज किया गया। शेष परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण निरंक रहा तथा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *