15 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़, मार्च2023/ उप संचालक समाज कल्याण विभाग, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षितिज अपार संभावनाएं योजनान्तर्गत जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र तथा छात्रा को क्रमश: 2 एवं 5 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में घोषित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की प्रावीण्य सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त दिव्यांजनों की सूची तैयार की गई है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी दिव्यांग छात्र-छात्रा को कोई आपत्ति हो तो वे 15 मार्च 2023 तक समुचित प्रमाण-पत्र के साथ उप संचालक समाज कार्यालय कार्यालय, रायगढ़ में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि में पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग से मिली सूची अनुसार कक्षा 10 वीं कन्या उ.मा.वि.नौरंगपुर, जनपद पंचायत सारंगढ़ की दृष्टि बाधित छात्रा कु.कीर्ति पटेल एवं कक्षा 10 वीं उ.मा.विद्यालय तेतला, जनपद पंचायत पुसौर के अस्थि बाधित छात्र श्री रामकिशन साव शामिल है। इसी तरह उ.मा.वि.तुरेकेला, जनपद पंचायत खरसिया कक्षा 12 वीं की दृष्टि बाधित छात्रा कु.प्रिया सारथी एवं उ.मा.वि.टारपाली जनपद पंचायत रायगढ़ के मानसिक मंद छात्र श्री आदर्श सिदार शामिल है।