छत्तीसगढ़

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर संग जिला अधिकारियों ने मनाई होली

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी जिला अधिकारियों को दी होली की शुभकामनाएं
बीजापुर, मार्च 2023- साप्ताहिक समय-सीमा के बैठक के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समूह की महिलाआंे द्वारा बनाएं गए हर्बल गुलाल से कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, श्री फागेश सिंन्हा, श्री विकास सर्वे, उप संचालक पंचायत श्री गीत  कुमार सिन्हा, एसडीएम भैरमगढ़ श्री उत्तम सिंह पंचारी, जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे, जिला विपणन अधिकारी श्री तामेश नागवंशी, सहायक संचालक मत्स्य श्री मंगीलाल बकोदिया, सीएमओ बीजापुर श्री बीएल नुरेटी सहित जनपद सीईओ श्री प्रभाकर चंद्राकर, श्री एसबी गौतम, श्री जेआर अरकरा सहित सभी तहसीलों के तहसीलदार उपस्थित थे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला नवीन एयर कम्प्रेशर मशीननवीन कम्प्रेशर से नलकूप खनन कार्यों में आएगी तेजी
विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने फीता काटकर नवीन एयर कंप्रेशर मशीन पीएचई विभाग को सौंपा

बीजापुर, मार्च 2023- जिला कार्यालय बीजापुर में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम को मद्देनजर रखते हुए नवीन एयर कंप्रेशर मशीन पीएचई विभाग को सौंपा। इस एटलस काप्को के नवीन कंप्रेशर मशीन की क्षमता 675 सीएफएम 175 पीएसआई है, नवीन कंप्रेशर से नलकूप खनन कार्य में समय कम लगेगा जिसमें नलकूप खनन में तेजी आएगी और समय कम लगेगा इस कंप्रेशर मशीन से 300 फीट से अधिक गहराई के नलकूप खनन करना संभव हो सकेगा। पेयजल की समस्या से निजात दिलाने डीएमएफ मद से कंप्रेशर मशीन खरीदा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *