छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री के आतिथ्य में जन औषधि दिवस मनाया गया

अम्बिकापुर, मार्च 2023/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के आतिथ्य में गरिमामय ढंग से सोमवार को जन औषधि दिवस 2023 मनाया गया। जन औषधि केन्द्र भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जी के देख-रेख में संचालित की जाती है। यहां उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियां एवं कन्ज्यूमेबल सामग्री काफी रियायती दरों में उपलब्ध है।
जन औषधि केन्द्र का मुख्य उद्देश्य सस्ती भी और अच्छी भी औषधियां प्रदाय करने की है। जन औषधि केन्द्रो में उच्च गुणवत्ता के औषधियां 50 से 90 प्रतिशत बाजार मूल्य  की  तुलना से कम दर पर उपलब्ध रहता है। अम्बिकापुर जन औषधि केन्द्र के द्वारा प्रति दिवस 60 से 70 मरीजों को औषधियाँ प्रदाय की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 1972512 रूपये का औषधि एवं कन्ज्यूमेबल सामग्री प्रदाय की गई है। ज्ञातव्य है कि देश भर में 8604 जन औषधि केन्द्र संचालित है।
इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्री बंटी शर्मा, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, डीपीएम डॉ.पुष्पेन्द्र राम सहित अतिविशिष्ट एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *