आज 23 से ज्यादा मामलों की हुई सुनवाई
बिलासपुर, मार्च 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जनता की समस्याएं सुनी। कुछ आवेदन का त्वरित निदान किया गया, वहीं कुछ आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत राशन कार्ड बनाए गए। जनदर्शन में आज लगभग 23 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए शहर के साईं नगर निवासी श्री जयराम बंजारा ने वैष्णवी विहार में पानी निकासी बंद होने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। मस्तूरी निवासी श्री छतलाल सावले ने अपने मोहल्ले में हो रही पेयजल की समस्या के बारे में बताया। कलेक्टर ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को सौंपा। मंगला निवासी श्रीमती बिलासा सोनी ने अपनी पेंशन राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के राजीव युवा मितान क्लब संघ के युवाओं द्वारा खेल स्टेडियम का अभाव होने की जानकारी देते हुए खेल स्टेडियम निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने मामले को सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को सौंपा। ग्राम गुमा निवासी श्री श्रीकांत गुप्ता द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को कार्यवाही के निर्देश दिए।