छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 20 मार्च तक

कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 23 अप्रैल को

कवर्धा, 10 मार्च 2023। राज्य शासन द्वारा कबीरधाम में वर्ष 2023-24 में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन 20 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए गए है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अधीक्षक और आदिवासी बालक आश्रम शाला के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि है कि कक्षा 5 वीं में उर्त्तीण समस्त छात्रों में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करने पहल करें।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. मोनिका कौड़ो ने बताया कि ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 21 मार्च से 27 अप्रैल 2023 तक, प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा तिथि 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए लिंक ूूण्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद में जाकर आवेदन भर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण आदिम जाति कल्याण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *