छत्तीसगढ़

रीपा से ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा प्रोत्साहन व युवाओं को स्वरोजगार

14 गोठानों में औद्योगिक इकाई स्थापना के कार्य शुरु

अम्बिकापुर, मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप  ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की अवधारणा पर आधारित रीपा यानी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क गोठानो में आकार ले रहे हैं। जिले के 7 विकासखण्ड में प्रत्येक में 2-2 के मान से 14 गोठानों को रीपा के लिए चिन्हांकित  किया गया है। अलग- अलग गोठान में स्थानीय परिदृश्य के अनुरूप कच्चे माल के स्रोत व मार्केटिंग  विकसित किये जायेंगे। रीपा के तहत गोठानां में औद्योगिक इकाई स्थापना के कार्य शुरू कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व में रीपा के तहत गोठानों औद्योगिक इकाई स्थापना हेतु विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सभी रीपा केंद्र को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। अम्बिकापुर जनपद के दरिमा गोठान में कालीन निर्माण, स्टेशनरी निर्माण, स्क्रीन एवं ऑफसेट प्रिंटिंग, सिलाई सेंटर, मेण्ड्राकला में चना-रोस्टर, मुर्रा, सत्तु निर्माण, ऑयल एक्सपेरल, बर्तन बैंक साउंड एंड टेंट, बतौली के मंगारी में सिलाई सेंटर व कालीन निर्माण, तरागी में राइस,आटा तेल मिल, लखनपुर जनपद में कुंवरपुर में बोरा एवं बैग निर्माण कस्टम हायरिंग सेंटर, पुहपुटरा में बेकरी-ब्रेड उत्पादन, चीन लिंक फेंसिंग तार निर्माण इकाई, लुण्ड्रा जनपद के असकला में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण,डिटर्जेंट एवं साबुन निर्माण, बाटवाही में कालीन निर्माण,गौ मूत्र प्रोसेसिंग, मैनपाट जनपद के राजापुर में बेकरी- ब्रेड उत्पादन, चना-रोस्टर, मुर्रा, सत्तु निर्माण, डांगबुड़ा में दोना पत्तल निर्माण, ब्रेड बेकरी उत्पादन, कालीन निर्माण, उदयपुर जनपद के जजगा में फ्लाईऐश ब्रिक्स निर्माण, आयल एक्सपेलर, कंवलगिरी गोठान में पेपर कप एंड ग्लास निर्माण,झाड़ू निर्माण, चैन लिंक फेंसिंग तार निर्माण, सीतापुर जनपद के सूर में पोहा निर्माण, ब्रेड एवं बेकरी, सोनतराई में दोना पत्तल निर्माण, सूजी-दलिया, आटा निर्माण, मसाला व सेवई निर्माण इकाई स्थापित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *