छत्तीसगढ़

मोहतरा (क) में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन,82 हितग्राही हुए लाभांवित

बलौदाबाजार,14 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ विभाग एवं खाद्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा (क) में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 82 हितग्राही शामिल हुए.जिसमें विभिन्न 21 प्रकार के बहु विकलांगों का अस्थि बाधित,मुक बाधित, मानसिक दिव्यांग सिकलसेल, बौध्छिक बांधता श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित,दिव्यांगों के पंजीयन परीक्षण पश्चात चिकित्सीय प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के साथ दिव्यांगजनों का पेंशन पत्रों का निराकरण,नवीन पेंशन प्रकरण स्वीकृति राशन कार्ड संबधित समस्याओ का निराकरण के लिए पंजीयन कर पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हाकन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 चिकित्सीय प्रमाण पत्र बनाया गया एवं 10 लोगों का यूडीआईडी कार्ड पंजीयन किया गया। इसके साथ ही भरतलाल कर्ष एवं उनकी पत्नि को विवाह प्रोत्साहन राशि जनपद अध्यक्ष सिध्दांत मिश्रा के हाथों से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि 50 हजार रूपये की चेक वितरण किया गया। साथ ही घनश्याम साव, अलोक त्रिपाटी एवं तिरिथराम को छड़ी वितरण किया गया। शिविर के दौरान उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम सहित स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग अधिकारी, कर्मचारीं एवं सचिवगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *