छत्तीसगढ़

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए समूह की महिलाओं तथा उद्यामियों को विशेष प्रशिक्षण देने की जरूरत – कलेक्टर

  • चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी, श्रद्धालुओं, पदयात्रियों के लिए मार्ग में पंडाल तथा आवश्यक व्यवस्था के दिए निर्देश
  • गोबर पेंट एवं ब्रिक्स के लिए सभी संबंधित विभागों को आर्डर देने के दिए निर्देश
  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकारियों-कर्मचारियों का नंबर मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से करें दर्ज
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव 14 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाली है। उन्होंने जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी, श्रद्धालुओं, पदयात्रियों के लिए मार्ग में पंडाल तथा सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मां बम्लेश्वरी आस्था के प्रमुख केन्द्रों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होते हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभाग अपने-अपने कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पदयात्री मार्ग में बने शक्ति कुटीर में पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी चैत्र नवरात्रि के दौरान अपना योगदान देंगे। राजस्व विभाग, जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा तथा आदिवासी विभाग अपना योगदान देंगे। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। ग्राम पंचायतों का समूह बनाते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम धार्मिक स्थल पहुचने के रूट में व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को हर स्थिति में मध्यम व सामान्य श्रेणी में लाने अभियान चलाकर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का 25 मार्च को उद्घाटन किया जाना है, जिसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा से जुड़े समूहों को वस्तुओं के उत्पादन के लिए प्रशिक्षण देते समय आवश्यक सावधानी के संबंध में अनिवार्य रूप से बताने के लिए कहा। रीपा में कार्य के दौरान समूह की महिलाएं तथा उद्यमियों को सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। कलेक्टर ने उक्त दिशा-निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता से देने के लिए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य पर सभी एसडीएम एवं तहसीलदार ध्यान देते हुए कार्य करें। मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन, सहायक मतदान केन्द्र, संवेदनशील मतदान केन्द्र पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता सूची में नाम अनिवार्य रूप से दर्ज होना चाहिए। ड्यूटी लगाने के लिए ईपिक नंबर की आवश्यकता होगी। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि 21 मार्च को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ होगा। इसके लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में विशेषकर ऐसे गौठान जो नये बने हंै। वहां मल्टीएक्टीविटी के लिए समूह को प्रशिक्षण प्रदान करें। गोबर पेंट एवं ब्रिक्स के लिए आवश्यकतानुसार लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगरीय निकाय, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग आर्डर दें। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत जमीन चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व शिविर की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
    जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि गोबर पेंट के लिए समूह को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 25 मार्च को रीपा का शुभारंभ करेंगे। सभी जनपद सीईओ एवं इससे जुड़े सभी विभाग आवश्यक तैयारी रखें। उन्होंने नये गौठानों में मल्टीएक्टीविटी बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *