छत्तीसगढ़

देवमुनी को मिला राशनकार्ड व शानवारिया का स्वीकृत हुआ पेंशन

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं

अम्बिकापुर, मार्च 2023/
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में करीब 122 आवेदन मिले जिसका त्वरित निराकरण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम गोरता निवासी श्रीमती देवमुनी व कांति बाई को राशनकार्ड, अम्बिकापुर जनपद के ग्राम ठाकुरपुर के श्रीमती शानवारिया एवं देवनाथ को वृद्धा पेंशन स्वीकृति आदेश तथा बतौली विकासखण्ड के ग्राम बिलासपुर निवासी श्री नवरंग को जमीन बंटवारा की प्रतिलिपि तत्काल दिया गया। हितग्राहियों ने तत्काल समस्या का समाधान होने पर शासन एवं प्रशासन को धयन्वाद दिए।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जनचौपाल में आने वाले सभी लोगों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनकर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए जनचौपाल में आने वाले लोगां के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा वर्तमान शेड की लंबाई दोनों ओर बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अधिक लोगों को छायादार बैठक व्यवस्था उपलब्ध हो सके। जनचौपाल में अधिकांश आवेदन राजस्व, पंचायत एवं नगर निगम से संबंधित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *