मुंगेली, मार्च 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने श्रम विभाग द्वारा लगातार शिविर व अन्य माध्यमों से श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत 06 महीने में 07 हजार 57 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 01 हजार 959 श्रमिकों का पंजीयन व छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत 05 हजार 98 श्रमिकों का पंजीयन शामिल है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभांवित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत संचालित योजना के तहत जिले में 694 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। जिसमें नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिले के 276 हितग्राहियों, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 139 हितग्राहियों, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यंाग सहायता योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना के अंतर्गत 07 हितग्राहियों और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत 266 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत जिले के 764 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। जिसमें असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 19 हितग्राहियों, असंगठित कर्मकार, ठेका श्रमिक घरेलू कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 653 हितग्राहियों तथा असंगठित कर्मकार, सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के अंतर्गत 92 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 10 से अधिक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी तरह छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत 20 से अधिक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिले के अधिक से अधिक श्रमिकों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने कलेक्टर श्री राहुल देव के मागदर्शन में श्रमिक पंजीयन शिविर का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है। योजना से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय श्रम पदाधिकारी एवं श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।