कलेक्टर ने किया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा, 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
बलौदाबाजार,15 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के अध्यक्षता में आज जिला शहरी विकास अभिकरण के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) का विस्तृत समीक्षा की गई है। इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों में चौपाटी विकसित करने एवं स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को ऋण मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।उक्त बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरीआजीविका मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण,समूह ऋण, बैंक लिंकेज,स्व-सहायता समूह गठन, स्व-निधि योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण, वाहनों की जानकारी,रात्रिकालिन सफाई, यूजर चार्ज वसूली एवं कचरे से प्राप्त आय के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई है। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में लापरवाही बरतने के चलते 2 नगरीय निकाय अधिकारी सीएमओ सिमगा यशवंत वर्मा एवं टुण्डरा सीएमओ हरदयाल रात्रे को कारण बताओ जारी करते हुए 7 दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही जिलें के नेशनल बैंक द्वारा आवेदकों को ऋण नही देने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 31 मार्च के पहले लक्ष्य को पूर्ण करनें कहा गया है। साथ ही लीड बैंक अधिकारी को सतत मॉनिटरिंग करने कहा गया है। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के 246 लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से नगरीय निकायों द्वारा 236 प्रकरण बैक को प्रेषित किया गया है। उसमें से बैंक द्वारा 203 प्रकरण को ही स्वीकृत दी गयी है। उसी तरह समूह ऋण के 33 लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से नगरीय निकायों द्वारा 18 प्रकरण बैक को प्रेषित किया गया है। उसमें से बैंक द्वारा 15 प्रकरण को ही स्वीकृत दी गयी है। उसी तरह बैंक लिंकेज के 151 लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से नगरीय निकायों द्वारा 134 प्रकरण बैक को प्रेषित किया गया है। उसमें से बैंक द्वारा 123 प्रकरण को ही स्वीकृत दी गयी है। उसी तरह प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के 421 लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से नगरीय निकायों द्वारा 394 प्रकरण बैक को प्रेषित किया गया है। उसमें से बैंक द्वारा 241 प्रकरण को ही स्वीकृत दी गयी है। उक्त बैठक में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ,लीड बैंक अधिकारी प्रवीण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।