अम्बिकापुर 15 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा हौ। इसी कड़ी में उदयपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल के मार्गदर्शन में उदयपुर तहसील अंतर्गत पटवारी हल्कों में बुधवार को बी-1 वाचन सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत पटवारी हल्का मुख्यालय के ग्राम के भूमि स्वामियों के बी-1 का वाचन पटवारियों के द्वारा किया गया। इसके साथ ही राजस्व से संबंधित ग्रामीण के आवेदन भी लिए गए।
एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया है कि पटवारी हल्का मुख्यालय में वाचन के बाद हल्का अंतर्गत आने वाले गांव में भी बी-1 का वाचन पटवारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवारियों के द्वारा बी-1 वाचन कर फौती, बटवारा एवं रिकार्ड दुरुस्ती के आवेदन ग्रामीणों से लिए गए। उदयपुर तहसील के बाद लखनपुर तहसील में भी बी-1 वाचन सप्ताह मनाया जाएगा।