-डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन प्रतिस्पर्धा भी, इसकी पुरस्कार राशि 25 हजार रूपए
दुर्ग 15 हजार 2023/ जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट लोगो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर प्रतिभागी 75 हजार रूपए की नगद राशि जीत सकते हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन कॉम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन सुझाकर प्रतिभागी 25 हजार रूपए की राशि जीत सकते हैं। इसे 31 मार्च तक कनतहबवउचमजपजपवदे/हउंपस.बवउ में स्वयं के पहचान पत्र के साथ मेल कर सकते हैं।